करंट टॉपिक्स

वनवासी कल्याण आश्रम ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

Spread the love

जबलपुर. वनवासी कल्याण आश्रम की प्रांतीय इकाई वनवासी विकास परिषद द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. मंडला जिले के खाम्ही गांव में विकासखंड बीजाडांडी से 22 किलोमीटर अंदर लगाए इस शिविर में डॉ. दुबे ने बताया कि व्यक्ति यदि थोड़ी सी सावधानी बरते और जागरूकता का परिचय दे तो छोटी-मोटी बीमारियों से बच सकता है.

रविवार 31 अगस्त को सम्पन्न हुये शिविर में आसपास के 221 ग्रामीणों ने निशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया. शिविर में उन्हें बीमारियों से बचने के उपाय भी बताये गये. ग्रामवासियों को बताया गया कि बरसात के समय में बुखार, दस्त, पेट दर्द, सर्दी, खांसी जैसी बीमारियां बहुत तेजी से फैलती है. इनसे बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है, इसके लिए पानी को छान कर पीयें. मच्छरों से बचने के लिए घर के आसपास पानी इक्ट्ठा न होने दें इत्यादि. यदि इस सबके बाद भी बीमारी होती है तो तुरन्त डाक्टर को दिखायें. परिषद के प्रांतीय सचिव बंसत चेलानी ने बताया कि शिविर में डॉक्टर एस सी मिश्रा, डॉ. किशन लाल धुर्वे, डॉक्टर सुभाष राज सहित डॉक्टर परते ने अपनी सेवाएं दी. इसके साथ ही दवा विक्रेता शनि डेंगरा और अशोक माखीजा ने निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया. वाहन की व्यवस्था अनुश्री कॉलेज की तरफ से की गई थी. जबलपुर से पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं के भोजन आदि की व्यवस्था गांव वासियों ने ही की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *