देहरादून(विसंके). एशियाई खेलों में कांस्य पदक विजेता भारत की महिला हॉकी टीम की सदस्य वंदना कटारिया को राज्य सरकार खेल विभाग में क्रीड़ाधिकारी पद पर नियुक्ति के साथ 10 लाख रुपये का पारितोषक देगी.
खेल मंत्री श्री दिनेश अग्रवाल ने बताया कि बैठक में वंदना को मुख्यमंत्री कोष से दस लाख रुपये का पारितोषक और क्रीड़ाधिकारी पद पर राज्य सरकार की सेवा में रखा जायेगा. प्रदेश का नाम ऊंचा कर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को स्टाईपेंड भी दिया जायेगा. उपनिदेशक खेल अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि खिलाडि़यों को चिह्नित कर उन्हें छात्रावासों एवं स्पोर्ट्स कॉलेज में भर्ती किया जायेगा ताकि वे खेल और प्रदेश का नाम रोशन करें.