दिल्ली. राष्ट्र सेविका समिति दिल्ली प्रान्त द्वारा विजय दशमी पर्व पर वाहन रैली का आयोजन किया गया. शक्ति व भक्ति के इस पर्व पर लगभग एक किलोमीटर लम्बी दुपहिया व चारपहिया वाहनों की अनुशासित व्दि- वाहन पंक्तियाँ पटेल नगर से प्रारम्भ होते हुए कालिंदीका कॉलेज, प्रसाद नगर, संत नगर, देव नगर, देशबन्धु गुप्त मार्ग, जोशी रोड, रोहतक रोड, नवहिंद विद्यालय में विसर्जित हुयीं.
इस मार्ग पर शांति पूर्वक लगभग 65 वाहनों पर सवार 252 सेविकायें पूरे उत्साह व् आत्मविश्वास के साथ स्वयं वाहन चालिका का कार्य करते हुए वन्देमातरम व भारत माता की जय के उद्घोष के साथ आगे बढ़ती गयीं. मार्ग में स्थान-स्थान पर समिति व संघ परिवार के भगिनी व बंधु, सेविकाओं पर पुष्प वर्षा कर क शुभकामनायें देते रहे.
नवहिंद विद्यालय में सेविकाओं ने शाखा लगायी. शस्त्र पूजन का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ. सभी अतिथियों ने शस्त्र पूजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उच्चतम न्यायालय प्रसिद्ध अधिवक्ता ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि हमें नवीन व प्राचीन जीवन मूल्यों का समन्वय करते हुए देश की आधी आबादी को चैतन्य करना होगा.
अखिल भारतीय वरिष्ठ सहकार्यवाहिका आशा जी ने कहा की सेविकाओं को अपनी समिति की प्रार्थना के अनुसार सुशील, सुधीर व समर्थ बन कर राष्ट्रोत्थान में अपना योगदान देना चाहिये. मंच पर आसीन अखिल भारतीय सहकार्यवाहिका व प्रचारिका रेखा राजे व प्रान्त कार्यवाहिका राधा मेहता व सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी शस्त्र पूजन किया.