करंट टॉपिक्स

ऋषि मुनियों की देन है भारतीय परिवार परम्परा – कृष्ण चन्द्र

Spread the love

011चंदौसी (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंदौसी के परिवार मिलन उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  क्षेत्र प्रचारक प्रमुख कृष्ण चन्द्र ने कहा कि भारतीय परिवार व्यवस्था ऋषि मुनियों द्वारा दी गयी अनोखी परम्परा है, जो विश्व में कहीं नहीं है. इसे शक्तिशाली बनाकर देश को मजबूत बनाया जा सकता है. उन्होंने परिवारों का वातावरण हिन्दू संस्कार युक्त बनाने एवं हर घर में तुलसी का पौधा लगाने का आह्वान किया.

हनुमान गढ़ी स्थित शिशु मंदिर में आयोजित उत्सव में देवी उमरा कौर इंटर कॉलेज शामली की छात्राओं द्वारा एकल योग, सामूहिक योग, दीप योग का प्रदर्शन सराहनीय रहा. त्यागी स्पोर्ट्स कॉलेज कल्याणपुर की जूडो चैम्पियन पायल शर्मा, रश्मि त्यागी को सम्मानित किया गया. नन्ही बालिका तमन्ना ने कृष्ण भगवान के रूप में सुन्दर नृत्य करके सबका मन मोह लिया. धामपुर के छात्र शौर्य सिंह के वाद्य यन्त्र पर देश भक्ति के गीत और धुनों ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में संघ एवं अनेक संगठनों  के कार्यकर्ता सपरिवार सम्मिलित हुए.

FB_IMG_1442498358546

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *