अलीगढ़ के शाजमहल ईदगाह के बाहर नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ मुस्लिम महिलाएं विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. इस विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एएमयू के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान बुर्का पहनकर महिलाओं को भड़का रहे हैं. अलीगढ़ में शाजमहल ईदगाह क्षेत्र के बाहर पिछले कई दिन से महिलाएं अपने बच्चों के साथ नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. शुक्रवार को प्रदर्शन में पुरुषों की भी भारी भीड़ थी. इसी दौरान एएमयू के पूर्व छात्र नेता सज्जाद महिलाओं के बीच बुर्का पहनकर पहुंचे और उन्हें उकसाने के लिए भड़काऊ भाषण देने लगे, साथ ही प्रदर्शन वाले स्थान पर एक तम्बू लगाने और मंच बनाने की भी मांग की. सज्जाद द्वारा बुर्का पहनकर महिलाओं के प्रदर्शन में शामिल होने के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
सज्जाद का वीडियो वायरल होने पर जैसे ही पुलिस विरोध-प्रदर्शन वाले स्थान पर पहुंची तो सज्जान बुर्का पहने महिला के वेश में गायब हो गया. इससे पहले ये अफवाह फैलाई गई कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने आई है. सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो शेयर कर विवि के अन्य छात्रों को बुलाया. सज्जाद समर्थकों और पुलिस के बीच बहस हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही छात्र पीछे के रास्ते वापस लौट गए.
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिलाओं को उकसाने वाला पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान कश्मीरी है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने सज्जाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है औऱ गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. पुलिस के अनुसार सज्जाद छात्रों व विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस के खिलाफ भड़का रहा था.
अलीगढ़ में शाहीन बाग बनाने की कोशिशों में भंडाफोड़ हुआ।
बुर्के में धरनेबाजों को उकसाता हुआ पकड़ा गया यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र नेता 😂
लड़की की आवाज़ निकाल कर सारे जहां से अच्छा गा रहा है 😂 pic.twitter.com/l1o5hEOnR3
— AjiHaan (@AjiHaaan) January 31, 2020