करंट टॉपिक्स

विहिप मार्गदर्शक मंडल ने सीबीआई जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई मांगी

Spread the love

मुंबई. पालघर में संतों की हत्या के मामले में विश्व हिन्दू परिषद मार्गदर्शक मंडल के सदस्य संतों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात करके दोषी लोगों को सख्त सजा देने की मांग की. राजभवन में हुई इस मुलाकात में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के तीनों संत सदस्यों महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद महाराज, स्वामी शंकारानंद महाराज एवं स्वामी सुखदेवानंद महाराज ने भीड़ द्वारा निरपराध संतों की अमानवीय हत्या की पुरजोर निंदा की और महामहिम राज्यपाल जी को इस पूरे क्षेत्र में वामपंथियों द्वारा हिंदू विरोधी गतिविधियों चलाए जाने की जानकारी दी और ग्रामीण लोगों को वामपंथी विचारधारा के अंतर्गत हिंदू देवी देवताओं के बारे में अभद्र बातें करना, मूर्ति पूजा का विरोध करना, रावण की पूजा करना, महिषासुर की पूजा करना इत्यादि हिंदू विरोधी जहर ग्रामीण लोगों के बीच फैलाया जा रहा है. पूज्य संतों ने शीघ्र से शीघ्र पूरे घटनाक्रम की जांच और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य…

  1. महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद महाराज, सन्यास आश्रम विले पार्ले मुंबई
  2. स्वामी शंकारानंद महाराज, माटुंगा मुंबई
  3. स्वामी सुखदेवानंद महाराज, घाटकोपर मुंबई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *