करंट टॉपिक्स

इतिहास की विकृतियों को दूर करना आवश्यक – प्रेम कुमार धूमल

Spread the love

20160215_112321हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश). ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोद संस्थान नेरी में स्व. ठाकुर राम सिंह जी का 101वां जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थितजनों को संबोधित किया. उन्होंने इतिहास की विकृतियों को दूर करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इन विकृतियों के कारण हमारी युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय आदर्शों, मूल्यों तथा संस्कारों का ज्ञान नहीं हो रहा है, देश विरोधी शक्तियां संगठित रूप से सक्रिय हो रही हैं. इन शक्तियों का एकजुट व सतर्क होकर सामना करने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि आर्यों की उत्पत्ति, रामसेतु, सिन्धुघाटी जैसे तथ्यों को नासा ने प्रमाणित किया है. इसी प्रकार वेद शास्त्र और उपनिषद के अल्पज्ञान ने समाज में भ्रम की स्थिति पैदा की है. उन्होंने कहा कि जेएनयू जैसी स्थिति युवा पीढ़ी के दिशाहीन होने के प्रमाण हैं. धूमल ने इतिहास और संस्कृति पर भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनके शर्मा ने की. समारोह के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने नेरी शोद संस्थान की स्थापना में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया तथा ठाकुर राम सिंह जी के जीवन दर्शन व तपस्या का वर्णन किया. संस्थान उनकी स्मृति में देशभर में जन्मशताब्दी समारोह मना रहा है. समारोह के दौरान हवन का भी आयोजन किया गया.

20160215_112356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *