बीजापुर (छत्तीसगढ़). नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान लगातार हो रही मुठभेड़ों में नक्सलियों के बड़े कैडर के मारे जाने से नक्सली संगठनों में भय का माहौल है. इसी के परिणाम स्वरूप शनिवार को सीआरपीएफ डीआईजी एसके मिश्रा, बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव एवं अन्य पुलिस के अधिकारियों के समक्ष दो महिला नक्सली सहित 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर दो-दो लाख और एक नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित था.
बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में राजू हेमला और सामो कर्मा नक्सलियों के पीएलजीए सदस्य थे. इन दोनों पर दो-दो लाख रुपये के इनाम घोषित है. सुदरू पुनेम जनताना सरकार अध्यक्ष था, जिस पर एक लाख का इनाम घोषित है. सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. जिले में इस वर्ष 2024 में अब तक पुलिस ने 189 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 109 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सलियों में दो लाख का इनामी पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 का पार्टी सदस्य राजू हेमला उर्फ ठाकुर पिता पाण्डु हेमला उम्र 35 निवासी बीरागूड़ापारा कोरसागुड़ा, दो लाख का इनामी कंपनी नम्बर 05 प्लाटून नम्बर 01 ए सेक्शन पार्टी सदस्या सामो कर्मा उर्फ रनिता पिता भीमा कर्मा उम्र 24 निवासी दुगोली, एक लाख का इनामी पुसनार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष सुदरु पुनेम उर्फ हिरोली सुदरु पिता भोस्कु पुनेम उम्र 30 निवासी गायतापारा हिरोली सहित शामिल हैं.