करंट टॉपिक्स

सप्त सम्पदाओं के संरक्षण से ही होगा ग्राम विकास – डॉ. दिनेश जी

Spread the love

Dr. dinesh jiमेरठ (विसंकें). अखिल भारतीय ग्राम विकास प्रमुख डॉ. दिनेश जी ने कहा कि ‘‘गांवों के विकास बिना देश के विकास की कल्पना अधूरी है. ग्राम विकास के लिए भूमि, जल, जीव-जन्तु, वन, गौ, ऊर्जा, एवं जन सात सम्पदाओं की रक्षा जरुरी है.’’ सप्त संपदाओं के संरक्षण से ही ग्राम विकास होगा. डॉ. दिनेश जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ग्राम विकास गतिविधि द्वारा आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे. कार्यशाला का आयोजन 2 फरवरी मंगलवार को हापुड़ के कुचेसर रोड स्थित श्रीराम मण्डप में किया गया था. जिसमें पंचायत चुनावों में नव निर्वाचित एवं पूर्व प्रधानों सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.

कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. दिनेश जी ने कहा कि भूमि एवं जल के बिना खेती संभव नहीं और आज दोनों ही अभाव और प्रदूषण के संकट में है. जहरीली खादों से भूमि बंजर एवं संरक्षण के अभाव में जल स्तर नीचा होता जा रहा है. जिनका प्रभाव कृषि चक्र को लाभ पहुंचाने वाले जीव जन्तुओं पर भी पड़ रहा है. गांवों में गौवंश और युवा शक्ति घट रही है. युवा बेरोजगारी की चपेट में आकर गांवों से पलायन कर रहे हैं. इस पर चिंता जताते हुये उन्होंने कहा कि गांवों की आन्तरिक शक्ति का जागरण जरुरी है. गांवों की धर्म शक्ति, युवा शक्ति, मातृ शक्ति एवं सज्जन शक्ति के जागरण से जो संगठन शक्ति उत्पन्न होगी, उसी से ग्राम शक्तिशाली होगा. मेरा गांव- मेरा तीर्थ मानकर गांव-गांव में लोगों को ग्राम उत्सव करने चाहिए. उन्होंने देशभर के ऐसे अनेक लोगों के उदाहरण दिये, जिन्होंने अपने परिश्रम से गांवों का विकास करके दिखाया. कार्यशाला में क्षेत्र सांसद राजेन्द्र अग्रवाल एवं ग्राम विकास से जुड़े अधिकारियों ने अपने विचार रखते हुये सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *