करंट टॉपिक्स

सामाजिक सद्भाव गोष्ठी का आयोजन

Spread the love

Samajik Sadbhav Goshti- Meerutमेरठ, 25 अगस्त. धर्म जागरण समन्वय विभाग, मेरठ प्रान्त द्वारा सामाजिक सद्भाव गोष्ठी का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ. सूरजकुण्ड मार्ग पर स्थित केशव भवन में आयोजित इस गोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त सम्पर्क प्रमुख श्री जयपाल सिंह ने जाति-भाव के अहंकार से मुक्त होकर देश सेवा करने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक प्रकार की मिट्टी में भिन्न-भिन्न प्रकार के वनस्पति, फल-फूल आदि उगते हैं. उसी प्रकार हमारे देश में भिन्न-भिन्न जाति व पंथ हैं. अतः हमें भी जाति-पांति के भेदभाव मिटाकर देश सेवा में लगना चाहिये जो कि हमारा प्रथम कर्तव्य है.

Samajik Sadbhav Goshthi- Meerut-प्रांत सम्पर्क प्रमुख ने पूछा कि हम बहुत से महापुरूषों के चित्र अपने घर पर बहुत श्रद्धा व आस्था के साथ स्थापित करते हैं. परन्तु उनकी जाति की चर्चा कभी करते हैं?      कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रोफेसर वी.के. महरोत्रा ने बताई एवं संचालन डॉ. अरूण सोलंकी ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *