गोलाघाट(विसंके). पिछले 12 अगस्त 2014 से गोलाघाट जिले के नागालैंड सीमावर्ती क्षेत्र उरियामघाट में नागा उपद्रवियों द्वारा जारी हिंसा से बेघर और बेसहारा हुये लोगों के बीच सेवा भारती पूर्वांचल की ओर से गत 24 अगस्त को राहत शिविर लगाया गया. शिविर में लोगों को कपड़े, बर्तन, रसद आदि वितरित की गई. साथ ही एक चिकित्सा शिविर का आयोजन करके लोगों की स्वास्थ परीक्षा के साथ दवायें भी वितरित की गईं. इस कार्य से जहाँ पीड़ित लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार की लापरवाही और बेरुखी से लोगों में गुस्सा है.