भोपाल. महिला ने कौन बनेगा करोड़पति में जीती राशि न देने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. दो बहनों ने कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपये की राशि जीती थी. दोनों बहनों में से एक की शादी हो गई, शादी के बाद से ही शौहर रुपयों के लिए प्रताड़ित करने लगा. ससुराल से रुपये मंगवाने के लिए मारपीट करता. 13 मार्च को वह फिर ससुराल पहुंचा और झगड़ा करने लगा. पत्नी से बोला – जा मैं तुझे तलाक देता हूं. तलाक, तलाक, तलाक. अब मैं तेरे साथ नहीं रह सकता हूं.
पत्नी को तलाक देने के पहले ही आरोपी दूसरी शादी भी कर चुका है. इससे महिला इतने तनाव में थी कि पता तक ठीक से नहीं बता पा रही थी. थाना प्रभारी तलैया डीपी सिंह ने बताया कि थाने पहुंचते ही महिला ने कहा कि FIR दर्ज कर लो, नहीं तो मैं एक-दो दिन में सुसाइड कर लूंगी. पुलिस ने महिला की पूरी बात सुनने के पश्चात शिकायत लेकर मामला दर्ज किया तथा आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
तलैया निवासी 36 साल की पीड़िता ने बताया कि उसके पिता व्यापारी हैं. दिसंबर 2012 में वह अपनी बहन के साथ KBC खेलने मुंबई गई थी. वहां 50 लाख रुपये की राशि जीती थी. इसके तीन साल बाद वर्ष 2015 में उसकी शादी ऐशबाग निवासी नादिर हुसैन से हुई. परिजनों ने दहेज में सोना और लाखों की नकदी दी. नादिर कुछ दिन बाद ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. उनकी नजर KBC में जीते रुपयों पर थी. कई बार उसके साथ मारपीट कर घर से निकाला गया. उससे KBC में जीते रुपये मंगवाने लगा.
परेशान होकर परिजनों ने उसे रुपये भी दिए, लेकिन उनकी भूख नहीं मिटी. दिसंबर 2020 में नादिर ने दूसरी शादी कर ली. 2015 के बाद से ही वह बहुत कम ससुराल में रहती थी, क्योंकि पति और ससुराल वाले उसे मारपीट कर भगा देते थे. 13 मार्च की शाम वह अपने बड़े भाई के घर पर थी. इसी दौरान पति नादिर वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की भी की. वहां से जाने को कहा तो वह जोर से चिल्लाते हुए नाम लेकर कहता है कि जा तुझे तलाक दिया. अब कोई रिश्ता नहीं. यह कहते हुए वह वहां से चला गया.
दहेज प्रताड़ना का मामला चल रहा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने नादिर के खिलाफ ऐशबाग थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज करा रखा है. कई बार उनकी काउंसलिंग हुई. पुलिस और परिजनों ने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन वे नहीं माने. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि KBC से जीती रकम को भी नादिर बर्बाद कर चुका है. उसके बाद भी वह उन्हें परेशान करता रहता है. वह पहले किताबों की सप्लाई का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से वह बेरोजगार है और कुछ नहीं करता. महिला के परिजनों ने बताया कि नादिर का बड़ा भाई वकील है. वह उन्हीं के नाम पर धमकाता रहता है.