करंट टॉपिक्स

ग्वालियर – सरसंघचालक जी ने वीरांगना लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की

Spread the love

ग्वालियर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने ग्वालियर में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. सरसंघचालक जी ने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को नमन किया. वे कुछ समय तक समाधि स्थल पर रुके और वीरांगना की स्मृति का अवलोकन किया.

इस अवसर पर ग्वालियर विभाग संघचालक प्रहलाद सबनानी, क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य यशवंत इंदापुरकर, विभाग सह संघचालक रवि अग्रवाल, विभाग कार्यवाह विजय दीक्षित, व अन्य कार्यकर्ताओं ने सरसंघचालक जी का स्वागत किया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान समाधि स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, और परिसर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में था.

सरसंघचालक जी ने दो दिन पूर्व ग्वालियर में संघ के सेवा प्रकल्प के रूप में संचालित आरोग्य धाम अस्पताल, रामकृष्ण आश्रम और हिंदी भवन का भी अवलोकन किया था. वह 29 अक्तूबर से ग्वालियर प्रवास पर हैं और यहां चल रहे विविध संगठन प्रचारक वर्ग में सहभागिता कर रहे हैं. यह वर्ग 31 अक्तूबर से 4 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 31 विविध संगठनों के कुल 554 प्रचारक शामिल हैं. साथ ही, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी सहित अन्य सह सरकार्यवाह और प्रमुख पदाधिकारी भी वर्ग में उपस्थित हैं.

आरोग्य धाम

अरोग्य धाम में समाज के कमजोर वर्गों को रियायती दरों पर उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं.

आरोग्य धाम सेवा प्रकल्प से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सरसंघचालक जी को अस्पताल की उपलब्धियों और कार्यप्रणाली के विषय में बताया. उन्होंने अस्पताल के आईसीयू, नेत्र विभाग, और अन्य महत्वपूर्ण विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के संचालक मंडल और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ चर्चा की और अस्पताल की प्रगति और विस्तार योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. अस्पताल के कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने अपने कुछ सुझाव भी साझा किए, ताकि सेवा के महत्वपूर्ण कार्य को अधिक बेहतर बनाया जा सके.

इसके बाद सरसंघचालक जी ने ग्वालियर के प्रतिष्ठित रामकृष्ण आश्रम का दौरा किया और संचालक समिति के सदस्यों से शिष्टाचार भेंट कर सेवा और सामाजिक कार्यों पर चर्चा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *