करंट टॉपिक्स

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध नेहरू प्लेस में आक्रोश रैली

Getting your Trinity Audio player ready...
Spread the love

नई दिल्ली। पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना से क्षुब्ध एशिया के सबसे बड़े कंप्यूटर मार्केट माने जाने वाले नेहरू प्लेस के व्यापारियों, कर्मचारियों ने मिलकर आक्रोश रैली निकाली और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि यह हमला कोई सामान्य आतंकी घटना नहीं है, अपितु, राष्ट्रीय संप्रभुता, एकता अखंडता और संपूर्ण हिन्दू समाज के लिए एक गंभीर चुनौती भी है, जिसका मुकाबला हम सब देशवासियों को मिलकर एकजुटता के साथ करना है। सीमा पार के पाकिस्तानी आतंकियों और उनके पैरोकारों से तो हमारी शक्तिशाली सेना व कर्मठ राष्ट्रीय नेतृत्व निपट लेगा। किंतु देश के अंदर आपके घरों, दुकानों या अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छिपे आस्तीन के सांपों को हमें ही निकालकर उनके फन कुचलने होंगे। क्योंकि कोई भी आतंकी स्थानीय लोगों की मदद के बिना इस प्रकार के हमले का दुस्साहस नहीं कर सकता है।

उन्होंने कहा कि ऑल दिल्ली कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन व विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित आक्रोश रैली में आपकी उपस्थिति और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” “भारत माता की जय” व “वंदे मातरम” जैसे गगन चुंबी नारों ने पूरे मार्केट को गुंजायमान कर दिया है। आज आपकी यह उपस्थिति संपूर्ण देश के उस संकल्प को दोहराती है कि देश का एक-एक बच्चा आतंकवाद, आतंकियों व देश के दुश्मनों के समूल नाश के लिए सरकार के साथ खड़ा है।

इस अवसर पर पहलगाम के हुतात्माओं को श्रद्धांजलि देते हुएदो मिनिट का मौन व दीपदान भी किया गया।

सभा में नेहरू प्लेस ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमल ओसवाल, कोषाध्यक्ष शांतिलाल डागा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी, विहिप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, व्यावसायिक संस्थानों कॉरपोरेट घरानों, कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *