मुंबई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित सामाजिक संस्था केशव सृष्टि ने ‘अक्षय सहयोग’ अभियान प्रारंभ किया है. इस अभियान के तहत कोरोना से प्रभावित परिवारों के सशक्तिकरण के लिए कार्य किया जाएगा.
वर्ष २०२० से पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है. कोरोना से प्रभावित गरीब परिवारों की स्थिति खेदजनक है. इस साल कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा भयावह और जानलेवा साबित हो रही है. संक्रमण का आंकड़ा बढ़ा है, मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. इस महामारी में घर के जिम्मेदार व्यक्ति का ही देहान्त हो जाता है तो उसके बच्चों और परिवार की पीड़ा देखकर मन द्रवित हो जाता है. अपनी रोजी रोटी के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है. केशव सृष्टि ने ‘अक्षय सहयोग’ अभियान के तहत ऐसे जरुरतमंदों को स्नेह का हाथ देने के लिए तथा उनके प्रति अपना दायित्व निभाने के लिए सेवाकार्य शुरू किया है.
केशव सृष्टि संस्था कोरोना महामारी की शुरुआत से ही सहायता का कार्य कर रही है. इसके साथ ही कोरोना से प्रभावित परिवारों को सशक्त बनाने के लिए भी कार्य कर रहे हैं. इन परिवारों को न केवल वित्तीय, बल्कि समग्र लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं. उनके सशक्तिकरण के उपायों की योजना बनाते समय मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जा रहा है.
केशव सृष्टि के वरिष्ठ सदस्य बिमल केडिया के मार्गदर्शन में मुंबई में युवाओं की एक टीम ऐसे परिवारों की समस्याओं को जल्द दूर करने के लिए दीर्घकालिक योजनाएँ बना रही है. सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ-साथ विभिन्न मंथन सत्रों से प्राप्त विचारों और सुझावों पर विचार किया जा रहा है. प्रभावित परिवारों को दी जाने वाली सहायता में शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण, चिकित्सा सहायता, कानूनी सहायता, करियर परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, विवाह सहायता, मासिक राशन, सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करवाना, आदि महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं. परिवारों के सशक्तिकरण के लिए समस्त पहलुओं का अध्ययन किया जा रहा है तथा विशेषज्ञों से भी मार्गदर्शन लिया जा रहा है और उसी के अनुसार प्रक्रिया तय की जा रही है. साथ ही अन्य एनजीओ से भी संपर्क किया जा रहा है.
निशि सिंघला के नेतृत्व में मुंबई के 10 से 15 युवा इस पहल में विभिन्न मुद्दों पर काम कर रहे हैं. इनमें से प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह एक विषय पर ध्यान केंद्रित करे. समीक्षा बैठक हर दो दिन में होती है. नीति तय करने के साथ-साथ वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केशव सृष्टि की वरिष्ठ सदस्यों की टीम काम कर रही है. कठिनाइयों के त्वरित समाधान के लिए विशेषज्ञों को पैनल में जोड़ा जा रहा है.
‘अक्षय सहयोग’ पहल का लक्ष्य है कि कठिनाई या विपत्ति के समय में एक प्रभावी सामाजिक मंच बनाकर इसके माध्यम से परोपकारी और सहायता की आवश्यकता वाले समाज के दोनों घटक एक साथ आएं. कोरोना ने कई परिवारों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रभावित किया है. उन्हें अपने प्यार, आत्मीयता, स्नेह की जरूरत है. उन्हें संकट से उबारने में सहायता करें. कोरोना से प्रभावित परिवारों के जीवन में साहस पैदा करने की कोशिश करें. फिलहाल यह राहत कार्य मुंबई, ठाणे और पालघर तक ही सीमित रहेगा.
इस महत्वपूर्ण परियोजना में केशव सृष्टि उन उदार परिवारों को खोजने का काम कर रही है जो इन परिवारों की देखभाल करें. ऐसे दानवीर परिवारों के साथ ही कोरोना प्रभावित परिवार के लिए काम करने के लिए आगे आने वाले स्वयंसेवकों तथा दानकर्ताओं से भी अपील की जा रही है. समाज की ओर से प्राप्त एक सहायता कई जरुरतमंदों के जीवन की राह बनने वाली है.