गुवाहाटी. पुलिस ने आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने जा रहे आईआईटी गुवाहाटी के एक छात्र को हिरासत में लिया है. यह छात्र दिल्ली के ओखला का रहने वाला बताया जा रहा है. इस छात्र को आईएस इंडिया के प्रमुख हारिश फारूकी उर्फ हारिश अजमल फारूखी और उसके सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान की गिरफ्तारी के बाद धरा गया है.
पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया – आईएस के प्रति निष्ठा जताने वाले आईआईटी गुवाहाटी के छात्र को उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहा था. एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण कुमार पाठक ने कहा कि एक ईमेल प्राप्त होने के बाद हमने जांच शुरू की. यह ईमेल छात्र ने ही भेजा था. इसमें उसने दावा किया था कि वह आईएस में शामिल होने जा रहा है.
पाठक ने कहा कि जानकारी मिलने पर तुरंत आईआईटी गुवाहाटी के अधिकारियों से संपर्क किया. संस्थान की ओर से बताया गया कि उक्त छात्र शनिवार दोपहर से लापता है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है. वह दिल्ली के ओखला का रहने वाला है. उसे स्थानीय लोगों की मदद से गुवाहाटी से लगभग 30 किलोमीटर दूर हाजो इलाके से पकड़ लिया गया.
पाठक ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे एसटीएफ कार्यालय लाया गया है. छात्रावास के उसके कमरे में आईएस के समान एक काला झंडा पाया गया है. इसे सत्यापन के लिए भेजा गया है. पुलिस जब्त किए सामान की जांच कर रही है. इस संबंध में अभी बहुत कुछ कहना जल्दबाजी होगी.