करंट टॉपिक्स

सीमा सड़क संगठन – 110 फीट लंबा वेली पुल रिकॉर्ड 60 घंटे में तैयार किया

Spread the love

जम्मू. सीमा सड़क संगठन ने वेली ब्रिज का 60 घंटे में निर्माण कर रिकॉर्ड बनाया. सीमा सड़क संगठन ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के समीप केला मोड़ पर 110 फीट लंबे वेली पुल का निर्माण रिकार्ड 60 घंटे में शनिवार को पूरा किया.

सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने बताया कि वेली पुल की जरूरत इसलिए उत्पन्न हुई क्योंकि 11 जनवरी को वर्तमान पुल से संबंधित एक दीवार ढह गयी थी और घाटी का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया था. वेली ब्रिज पूर्व निर्मित स्टील पैनल से तैयार किया जाता है और ये पैनल शीघ्र ही जोड़े जा सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग) के रखरखाव के लिए उत्तरदायी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और नागरिक प्रशासन ने बीआरओ से इस काम में सहयोग करने का अनुरोध किया था.

”सर्वेक्षण के बाद 14 जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे पुल का निर्माण शुरू हुआ. कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल वरूण खरे के नेतृत्व में 99 आरसीसी (सड़क निर्माण कंपनी) की टीम ने 60 घंटे तक अनथक कार्य किया. इस दल में छह अधिकारी, 10 सुपरवाइजर और 50 श्रमिक शामिल थे.” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को करीब ढाई बजे पुल पर पूर्वाभ्यास किया गया और शाम को पुल को नियमित यातायात के लिए खोल दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *