करंट टॉपिक्स

समाज के लिए कार्य करते समय उद्देश्य और विचार की स्पष्टता आवश्यक

Spread the love

ठाणे, ११ जून.

केशव सृष्टी, उत्तन में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के “कार्यकर्ता विकास वर्ग-प्रथम” के समापन समारोह में क्षेत्र संघचालक डॉ. जयंतीभाई भाडेसिया ने शिक्षार्थियों, कार्यकर्ताओं व कार्यक्रम में उपस्थित नागरिक बंधुओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि संघ समाज का संगठन है; समाज के लिए कार्य करते समय उद्देश्य और विचार की स्पष्टता आवश्यक है. 1962 में चीन युद्ध में हमारे सैनिकों ने कम तैयारी के बावजूद पुरुषार्थ दिखाया और 2 साल पहले डोकलाम में भारतीय सैनिकों ने बिना हथियारों के चीन को पानी पिला दिया, ये बदलता भारत है.

देश आम नागरिकों के आधार पर खड़ा है. रामनवमी पर प्रभु श्रीरामलला का सूर्य तिलक हमने देखा, वह विज्ञान और धर्म का अद्वितीय सौंदर्य था. समाज की अव्यक्त शक्ति और सज्जन शक्ति को साथ लेकर भारत सर्वोच्च स्थान पर पहुंचने वाला है.

विशिष्ट अतिथि वीरमाता ज्योति प्रकाशकुमार राणे ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को देख कर चिंता होती है, लेकिन आज यहां आकर मेरे मन में एक आशावादी चित्र बना है. सीमा पर एक सैनिक बाहरी दुश्मनों का सामना करने के लिए सदैव तत्पर रहता है, लेकिन आंतरिक दुश्मनों का सामना करने के लिए संघ कार्य आवश्यक है. संघ का विचार जितना आगे बढ़ता जाएगा, उससे समाज मजबूत और शक्तिशाली बनने में सहायता मिलेगी.

22 मई से केशव सृष्टी, ठाणे में चल रहे २० दिवसीय वर्ग में १६ वर्ष आयु से लेकर ४० वर्ष आयु के तरुणों ने उत्साह के साथ सहभाग लिया. प्रशिक्षण वर्ग में शासकीय गोवा, महाराष्ट्र राज्य व गुजरात राज्य के कुल ३४३ शिक्षार्थी उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *