करंट टॉपिक्स

दाना चक्रवाती तूफान – सेवा कार्य के लिए 11 जिलों में बनी थीं 169 टीमें, 2000 से अधिक स्वयंसेवक शामिल थे

Spread the love

भुवनेश्वर. भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने बृहस्पतिवार देर रात ओडिशा के तट पर दस्तक दी थी. जिसके पश्चात ओडिशा के विभिन्न जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. तूफान से पूर्व सरकार व प्रशासन की ओर से तैयारी की गई थी, प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों से लोगों को पहले ही स्थानांतरित कर दिया गया था.

चक्रवाती तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में उत्कल बिपन्न सहायता समिति के बैनर तले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा सेवा भारती के स्वयंसेवक भी सेवा व सहायता कार्य में जुटे रहे. स्वयंसेवकों ने चक्रवाती तूफान दाना से प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक सेवा कार्य किया. विशेष रूप से पारादीप, महाकालपाड़ा, राजनगर, राजकनिका, चांदबाली के तूफान प्रभावित क्षेत्रों में, स्वयंसेवकों ने सूखा भोजन वितरित किया और सड़कों एवं घरों पर गिरे पेड़ों को काटा और साफ किया. तूफान के बाद प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता का कार्य भी कर रहे हैं. भद्रक और केंद्रपाड़ा जिलों में 482 स्वयंसेवक सेवा कार्य में लगे हुए हैं.

तूफान से प्रभावित होने वाले संभावित 11 जिलों में 169 टीमें बनाई गई थीं और 2044 स्वयंसेवक सेवा कार्य के लिए तैयार थे.

केंद्रपाड़ा जिले में 12 टीमों में 170 स्वयंसेवक, भद्रक में 11 टीमों में 312 स्वयंसेवक, बालासोर जिले में 43 टीमों में 425 स्वयंसेवक, जगतसिंहपुर जिले में 9 टीमों में 92 स्वयंसेवक, भुवनेश्वर में 16 टीमों में 70 स्वयंसेवक, खोरदा में 13 टीमों में 215 स्वयंसेवक, पुरी में 15 टीमों में 105 स्वयंसेवक, क्योंझर में 18 टीमों में 159 स्वयंसेवक, रायरंगपुर में 14 टीमों में 108 स्वयंसेवक, मयूरभंज में 16 टीमों में 156 स्वयंसेवक, गंजम में 1 टीम में 14, जाजपुर में 13 टीमों में 232 स्वयंसेवक तैयार थे. चक्रवात से पहले कई स्थानों पर स्वयंसेवकों ने लोगों को सचेत करने और आश्रय स्थलों तक पहुंचाने में प्रशासन की सहायता की. उन्होंने तूफ़ान में लोगों को सूखा भोजन, पानी और दवाएँ वितरित कीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *