धार. अयोध्या से लेकर धार तक श्री रामोत्सव की धूम है. रविवार की शाम को उदाजी राव चौपाटी पर हजारों परिवारों ने श्री राम रक्षा स्त्रोत का सामूहिक पाठ करके एक कीर्तिमान स्थापित किया. एक साथ हजारों लोगों ने सस्वर पाठ किया और गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. यह कीर्तिमान भोज नगरी के राम भक्त हमेशा याद रखेंगे. इस राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से हर सनातनी ने अपने ऊपर राम की रक्षा का कवच भी प्राप्त कर लिया. राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव धार में रविवार की शाम से ही शुरू हो गया. जो अविरत जारी रहेगा. सामाजिक एकता, समरसता और प्रभु श्री राम के प्रति आस्था के प्रति यह समर्पण भाव है.
रामलला के आगमन पर देश दीपावली मना रहा है, जिस दिन मां वाग्देवी भोजशाला पधारेगी तब सही मायनो में वसंत होगा।
#SabkeRam