जालंधर. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया हो रहा है. सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने कहा कि कश्मीर अलग देश है, जिस पर भारत और पाकिस्तान ने कब्जा कर रखा है. बयान के बाद अभी तक सिद्धू की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, वहीं अन्य दलों ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है.
मालविंदर सिंह माली ने अपने फेसबुक अकाउंट पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा की रोशनी से जगमग कश्मीर के लाल चौक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘कश्मीर, कश्मीरी के लोगों का देश है. 1947 में भारत को छोड़ते समय हुए समझौते और संयुक्त राष्ट्र संघ के फैसले का उल्लंघन करते हुए कश्मीर देश के दो टुकड़े कर दिए गए, जिस पर पाकिस्तान और भारत ने कब्जा किया हुआ है.’
कश्मीर को लेकर विवादित पोस्ट के अलावा, सरकारी अधिकारी रह चुके मालविंदर ने अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे को लेकर भी फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है. इसमें कहा – अफगानिस्तान में सत्ता हथियाने वाला तालिबान दक्षिण एशिया में शांति बहाली में मदद करेगा. साथ ही, तालिबान ने अफगानिस्तान में रह रहे सिक्खों और हिन्दुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है.
अगर पंजाब दशकों हिंसक माहौल के बाद फिर से पूरे संघर्ष का रिकॉर्ड बना रहा है तो हम बेबस खून बहाने के बाद तालबिन से सबक सीखने की उम्मीद क्यों नहीं कर सकते, वो भी जब अफगानिस्तान में ही युद्ध शुरू हुआ था, अमेरिका बाहर आ रहा है और चीन, रूस और पाकिस्तान तालबिन के साथ अच्छे संबंध बनाने की राह पर है
विनीत जोशी ने मालविंदर सिंह माली के बयान की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ एक्शन की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘इससे पता चलता है कि ये लोग पंजाब को किस ओर ले जा रहे हैं. कई लोगों ने कश्मीर के लिए बलिदान दिया है. उनका यह बयान बलिदानियों के परिवार का अपमान है.
पंजाब कांग्रेस पार्टी में जारी अंतर्कलह के बीच जुलाई में नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया. इसके साथ ही संगत सिंह, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को स्टेट वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया गया.