नई दिल्ली. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 28 जून, 2021 को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर ओडिशा के बालासोर तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से अत्याधुनिक नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-पी का सफल परीक्षण किया. पूर्वी तट के किनारे तैनात विभिन्न टेलीमेट्री और रडार स्टेशनों ने मिसाइल को ट्रैक किया और उसकी निगरानी की. मिसाइल उच्च स्तरीय सटीकता के साथ सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा करते हुए अपने लिए निर्धारित लक्ष्य को भेदने में सक्षम रही.
अग्नि-पी अग्नि श्रेणी की नई पीढ़ी की अत्याधुनिक उन्नत मिसाइल है. यह एक कनस्तरीकृत मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 1000 से 2000 किमी है.