करंट टॉपिक्स

गीता गोपीनाथ आईएमएफ में संभालेंगी डिप्टी एमडी का पद

Spread the love

नई दिल्ली. भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के डिप्टी एमडी के पद पर नियुक्त किया गया है. वर्तमान में गीता अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में मुख्य अर्थशास्त्री के पद पर कार्यरत है. गीता गोपीनाथ वर्तमान डिप्टी एमडी जेफ्री ओकामोटो की जगह पद संभालेंगी. डिप्टी एमडी का पद संभालते ही आईएमएफ में नंबर दो के पद पर आ जाएंगी. गीता गोपीनाथ के पास अमेरिका और भारत दोनों देशों की नागरिकता है. 21 जनवरी, 2022 को वह डिप्टी एमडी का पद संभालेंगी. गीता आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री बनने वाली पहली महिला हैं.

गीता मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन भारत से पूरी की. साल 1992 में दिल्ली में श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में ऑनर्स की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में ही मास्टर्स किया. मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद गीता वाशिंगटन यूनिवर्सिटी चली गईं, जहां 1996 से 2001 तक प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी की. पीएचडी के बाद गीता ने 2005 में शिकागो यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रूप में कार्यभार संभाला. वर्ष 2015 में  इंटरनेशनल स्टडीज़ एंड इकोनॉमिक्स की प्रोफ़ेसर के रूप में हॉवर्ड में पढ़ाया. 2018 में आईएमएफ में मुख्य अर्थशास्त्री के पद पर नियुक्ति मिली.

आईएमएफ की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने तीन साल तक काम करने के बाद दोबारा हॉवर्ड यूनिवर्सिटी ज्वाइन करने का निर्णय लिया था. गीता गोपीनाथ पहली महिला डिप्टी एमडी का पद संभालते ही आईएमएफ की निगरानी और उससे संबंधित नीतियों का नेतृत्व करेंगी.

इसके अलावा वह अनुसंधान और प्रमुख प्रकाशनों की देखरेख भी करेंगी.

आईएमएफ की प्रबंध निदेशक ने की तारीफ 

आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा, जेफ्री और गीता दोनों शानदार सहयोगी हैं – मैं जेफ्री को जाते हुए देखकर दुखी हूं, लेकिन साथ ही, मुझे खुशी है कि गीता ने हमारे साथ बने रहने और एफडीएमडी के रूप में नयी जिम्मेदारी स्वीकार करने का फैसला किया है. आईएमएफ के काम में गोपीनाथ का योगदान पहले से ही असाधारण रहा है, विशेष रूप से वैश्विक अर्थव्यवस्था और आईएमएफ की, हमारे जीवन के सबसे खराब आर्थिक संकट के उतार-चढ़ाव से पार पाने में असाधारण नेतृत्व का परिचय दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *