करंट टॉपिक्स

सेवा भारती की हेल्पलाइन से मिल रही मदद

Spread the love

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक तरफ जहां दिल्ली सरकार और प्रशासन के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उससे जुड़े संगठन लगातार सेवा में लगे हैं. सेवा भारती द्वारा दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर लोगों को राशन, दवाएं, प्लाज्मा, रक्त और अन्य अपरिहार्य जरुरत पूरी की जा रही है. इसके लिए सेवा भारती ने हेल्पलाइन नम्बर- 8010066066 जारी किया है. हेल्पलाइन के जरिए डॉक्टरों से परामर्श (टेलीमेडिसिन),भोजन के पैकेट, बाजार में उपलब्ध दवाएं आदि उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

अद्यतन जानकारी के अनुसार अब तक हेल्पलाइन नंबर पर 45,650 कॉल मिल चुकी हैं. इसी तरह प्लाज्मा की रिक्वेस्ट- 7,600 प्राप्त हुई हैं. हेल्पलाइन से मिले कॉल के अनुसार 437 लोगों को प्लाज्मा का सहयोग किया गया. इस पूरे अभियान में 130 डॉक्टरों का सहयोग मिला है. जबकि 850 कार्यकर्ता हेल्पलाइन के जरिए फोन रिसीव करने व अग्रेषित करने में जुटे हैं. उल्लेखनीय है कि उत्कर्ष भारत की डिजिटल हेल्पलाइन भी प्रारम्भ की है. हेल्पलाइन सेवा से प्राप्त कॉल के बाद जिले और नगरों में संबंधित कार्यकर्ता जरुरतमंद व्यक्ति से बात कर आवश्यक सामग्री और सहयोग उपलब्ध कराते हैं. इस कार्य को संघ के स्वयंसेवक कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए कर रहे हैं. विशेष बात यह है कि कोविड-19 की दूसरी लहर से पैदा हुई विभीषिका के वक्त संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे इन सेवा कार्यों को देखकर समाज के लोग बड़ी संख्या में सेवा भारती व अन्य संगठनों के साथ जुड़कर लोगों के सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *