स्वस्थ होने वाले मामलों में भी वृद्धि जारी, कुल मामलों में से 97 प्रतिशत से ज्यादा स्वस्थ हुए
नई दिल्ली. भारत कोविड-19 टीकाकरण में, अमेरिका और यूके के बाद विश्व में तीसरे स्थान पर है. स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 18 फरवरी, 2021 को प्रातः आठ बजे की स्थिति में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 94 लाख को पार कर गई है.
गुरुवार (18 फरवरी) सुबह 8 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 1,99,305 सत्रों के दौरान 94,22,228 टीकाकरण खुराक लाभार्थियों को दी गई हैं. इनमें 61,96,641 स्वास्थ्य कर्मी (पहली खुराक), 3,69,167 स्वास्थ्य कर्मी (दूसरी खुराक) और 28,56,420 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी (पहली खुराक) शामिल हैं.
कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक लेने के 28 दिन पूरे कर चुके लाभार्थियों के लिए दूसरी खुराक का टीकाकरण 13 फरवरी, 2021 को आरंभ हुआ था. अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का टीकाकरण 2 फरवरी, 2021 को आरंभ हुआ था.
टीकाकरण अभियान के 33वें दिन (18 फरवरी, 2021) 7,932 सत्र में कुल 4,22,998 टीकाकरण खुराक दी गईं. इनमें से 3,30,208 लाभार्थियों को पहली खुराक और 92,790 को दूसरी खुराक प्राप्त हुई. दूसरी खुराक प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में से 58.20 प्रतिशत सात राज्यों से थे. केवल कर्नाटक में ही 14.74 प्रतिशत (54,397) को दूसरी खुराक प्राप्त हुई.
कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने वाले मामलों में दैनिक आधार पर निरंतर वृद्धि बनी हुई है. स्वस्थ होने की दर 97.32 प्रतिशत रही. स्वस्थ होने की दर में बढ़ोतरी के साथ रोजाना मौतों में कमी ने सक्रिय मामलों में निरंतर कमी सुनिश्चित की है. वर्तमान में सक्रिय मामले (1,37,342) कुल संक्रमित मामलों का मात्र 1.25 प्रतिशत हैं. पिछले 24 घंटे में 11,987 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. पिछले 24 घंटे में केवल दो राज्यों से एक हजार से ज्यादा नये मामले सामने आए.
16 राज्यों/केन्द्र शासित क्षेत्रों से पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से मृत्यु की कोई सूचना नहीं है. ये हैं – दिल्ली, ओडिशा, जम्मू और कश्मीर (केन्द्र शासित), झारखंड, हिमाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, लद्दाख (केन्द्र शासित), नागालैंड, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, अरुणाचल प्रदेश. पिछले 24 घंटे में केवल एक राज्य में 20 से ज्यादा मृत्यु दर्ज की गई हैं.
दैनिक संक्रमण दर में भी पिछले सात दिनों में निरंतर कमी आई है. एक फरवरी, 2021 को 1.89 प्रतिशत से कम होकर आज यह 1.69 प्रतिशत रह गई है. नए मामलों में से 75 प्रतिशत, स्वस्थ होने वाले नए 72 प्रतिशत मामलों और 55 प्रतिशत नई मृत्यु केवल महाराष्ट्र और केरल दो राज्यों से हैं.
12,881 नए दैनिक मामले पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए. 86.61 प्रतिशत नए मामले 6 राज्यों से हैं. दैनिक नए मामलों में केरल सबसे आगे है, जहां 4,892 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 4,787 और तमिलनाडु में 454 नए मामले दर्ज किए गए.
101 मृत्यु पिछले 24 घंटे में दर्ज की गईं. नई मृत्यु में 76.24 प्रतिशत पांच राज्यों में हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 40, उसके बाद केरल में 16 और पंजाब में दस मृत्यु दर्ज हुई हैं.