काशी तमिल संगम-2 में तमिलनाडु से आया सांस्कृतिक समूह हनुमान घाट पहुंचा, यहां सभी ने गंगा में स्नान कर पूजा पाठ कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. आचार्यों ने विस्तार से गंगा के विभिन्न घाटों का इतिहास बताया.
गंगा स्नान के बाद सभी मेहमानों ने घाट पर स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. सभी मेहमानों को मंदिरों के इतिहास दिव्यता और भव्यता के बारे में जानकारी दी गई. इसके उपरांत तमिल मेहमान हनुमान घाट स्थित सुब्रह्मण्य भारती के घर गए. वहां उनके परिवार के सदस्यों से उन्होंने मुलाकात की. सांस्कृतिक दल ने हनुमान घाट के गलियों में भ्रमण किया.
सांस्कृतिक दल ने सुब्रह्मण्य भारती के घर के समीप पुस्तकालय का भ्रमण किया और वहां के बारे में जानकारी प्राप्त की. सुब्रह्मण्यम भारती के घर का भ्रमण करने के उपरांत दल कांची मठ पहुंचा और वहां के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की. काशी में दक्षिण भारतीय मंदिर को देखकर दल उत्साहित दिखा.