करंट टॉपिक्स

कोकराझार – जनजातीय समुदाय की नाबालिग लड़कियों से दुराचार के मामले में मुजम्मिल, नजीबुल, फारुख गिरफ्तार

Spread the love

गुवाहाटी. असम पुलिस ने 15 जून को कोकराझार जिले में 12 जून को एक पेड़ से लटके मिले दो नाबालिग लड़कियों के शव के रहस्यमयी मामले को सुलझा लिया है. दोनों लड़कियां एक ही परिवार की थीं. पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों मुजम्मिल शेख, नजीबुल शेख और फारुख रहमान को गिरफ्तार किया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा 13 जून को स्वयं कोकराझार जाकर आहत राभा जनजातीय समुदाय के परिवार से मिले थे और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था. अधिकारियों को आदेश दिया था कि दोषियों को फौरन गिरफ्तार किया जाए. पुलिस हरकत में आई और मामले को सुलझाते हुए तीन प्रमुख अपराधियों, मुजम्मिल शेख, नजीबुल शेख और फारुख रहमान को धर दबोचा. अपराधियों ने बलात्कार के बाद उन नाबालिग बच्चियों की हत्या की और डर का माहौल बनाने के लिए उनके शवों को पेड़ से टांग दिया था.

कोकराझार के आरक्षी अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि “हमने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनमें से तीन ने नाबालिगों के साथ बलात्कार किया था, और उन्हें मारने के बाद उनके शव पेड़ से लटका दिए थे. आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. घटना के बाद विशेष जांच दल का गठन किया गया था. इस मामले को 72 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया है.” असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के आरोपियों की पहचान होने पर उन्हें संतुष्टि मिली है.

 

घटनाक्रम के अनुसार शनिवार, 12 जून को असम के कोकराझार जिले के एक दूरदराज गांव में 16 और 14 साल की दो नाबालिग लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले थे. रविवार, 13 जून को मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने गए थे और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था.

अवैध कब्जाधारी

लोअर असम के कोकराझार, नौगांव और बारपेटा जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठिये बड़ी संख्या में बसे हुए हैं. राज्य में अनेक आपराधिक गतिविधियों में उनकी संलिप्तता पाई गई है. बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है. बारपेटा के वैष्णव सत्र की काफी जमीन इन्हीं बांग्लादेशी घुसपैठियों ने दबाई हुई है. जिसे देखते हुए ही मुख्यमंत्री ने अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है. होजाई और दरांग जिलों में सैकड़ों बीघा जमीन इन घुसपैठियों और अन्य आपराधिक तत्वों के चंगुल से मुक्त कराई जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *