मेरठ. परतापुर में थाने के पास मकान में रविवार दोपहर प्रार्थना सभा हो रही थी, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था. सूचना मिलने पर हिन्दू संगठन और विहिप के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस भी पहुंच गई.
रिपोर्ट्स के अनुसार, परतापुर थाने के पीछे करीब 400 मीटर दूरी पर शंकरनगर फेस-2 कॉलोनी है. कॉलोनी निवासी विनीत पास्टर के मकान में रविवार दोपहर धर्मांतरण कराने की सूचना पर हिन्दू संगठन के पदाधिकारी पहुंच गए. इसके बाद फोन पर पुलिस को शिकायत कर दी, जिसके बाद परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रार्थना सभा कर 50 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था. पुलिस ने मकान को घेर लिया और यहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. इसके बाद 15 लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. मकान से धार्मिक किताबें, रजिस्टर, धर्मांतरण कराने के पर्चे और सामान बरामद किया.
विहिप नेता सर्वेश उपाध्याय ने परतापुर पुलिस को विनीत सहित अन्य लोगों के खिलाफ धर्मांतरण का सिंडिकेट चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आसपास के लोगों ने बताया कि विनीत के घर हर रविवार दोपहर में लोगों की भीड़ आती थी. यहां पर बताया जाता था कि सत्संग हो रहा है. हालांकि सभी लोग यहां प्रार्थना सभा में शामिल होने आते थे.
धर्मांतरण के मामले में जांच और पूछताछ के लिए आईबी और एलआईयू की टीम पहले घटनास्थल और फिर थाने पहुंची. यहां पर लोगों से बातचीत की. इसके बाद थाने में विनीत से पूछताछ की गई. फिलहाल पुलिस विनीत और उसके रिश्तेदारों के बैंक खातों की जांच की जा रही है.
विनीत के पास से कुछ रजिस्टर बरामद हुए हैं. इसमें धर्मांतरण का पूरा क्रमबद्ध विवरण दिया गया है. किस तरह से लोगों को टारगेट करना है और इसके बाद उन्हें धर्मांतरण के लिए तैयार करना है, ये सूचनाएं दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में विनीत पहले तो गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में कई बातों का खुलासा किया. बताया कि जिन लोगों का धर्मांतरण कराते थे, उन्हें कुछ राशि राशन को लेकर मदद दी जाती थी.
विनीत पास्टर धर्मांतरण के नेटवर्क से पिछले 10 साल से जुड़ा है. वह सक्रिय रूप से पांच से छह सालों से लोगों का धर्मांतरण करा रहा था. विनीत के पास एक पूरी टीम है, जिसमें महिलाएं भी जुड़ी हैं. ये लोग बस्तियों में रहने वाले गरीब लोगों को टारगेट करते हैं.
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि धर्मांतरण कराने की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. करीब 50 से ज्यादा लोग प्रार्थना सभा में शामिल थे. विनीत पास्टर ही धर्मांतरण करा रहा था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और छानबीन की जा रही है.
मामले में पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. जांच में सामने आया है कि इन लोगों ने करीब 500 लोगों को धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बना दिया है. अब पुलिस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
तीन मंजिला मकान में बने साउंड प्रूफ मिनी चर्च में धर्मांतरण कराया जा रहा था. रविवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
मुसलमानों और ईसाइयों को समझ है कि अपने धर्म के लिए क्या करना है।
परन्तु हिन्दू इस मुआमले में लापरवाह है। हिंद संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को हिंदुओं में जाकर जागरूक करना चाहिए, उन की समस्याओं को हल करने में सहायक होना चाहिए , परस्पर एकता का महत्व समझाना चाहिए।