करंट टॉपिक्स

जीबी रोड में “सब के राम – सब में राम” कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

नई दिल्ली. सेवा भारती दिल्ली प्रांत ने अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में आज 14 जनवरी को  दिल्ली के जीबी रोड स्थित अपने प्रकल्प “उत्कर्ष” में “सब के राम – सब में राम” कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें जीबी रोड पर अनेक कारणों से देह व्यापार में धकेल दी गईं अनेकों महिलाओं व इसी क्षेत्र के अन्य समाज के लोगों ने अपने बच्चों से साथ मिलकर राम धुन गाकर रामलीला का मंचन कर दीप जला कर खुशियाँ मनाई. इसमें बड़ी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोगों की भी भागीदारी रही.

दिल्ली प्रान्त सेवा भारती के महामंत्री सुशील गुप्ता ने बताया कि “सब के राम – सब में राम” के भाव से समाज में सभी वर्गों में समरसता का भाव हो, इसके लिए सेवा भारती सदैव तत्पर है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर इन महिलाओं एवं उनके बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया यह कार्यक्रम, जीबी रोड में सेवा भारती के सफल होते प्रयास के रूप में देखा जा सकता है.

जीबी रोड देह व्यापार के लिए सदियों से एक नकारात्मक दृष्टि से देखा जाता है. परन्तु कोरोना काल में जब देह व्यापार करने वाली महिलाएं जीवन यापन सहित अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करने लगीं, तब से ही सेवा भारती ने उनकी सुध ली और तब से आज तक सेवा भारती महिलाओं के कल्याण व पुनर्वास हेतु प्रतिबद्ध है.

दिल्ली के जीबी रोड पर कार्यरत यौनकर्मियों हेतु सेवा भारती दिल्ली एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (NMO) साथ मिलकर विगत 1 जनवरी, 2023 से “उत्कर्ष” नाम से एक पहल शुरू की. इसका उदेश्य वहां रह रहे 3,000 से अधिक कर्मियों और उनके परिवारों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है.

“उत्कर्ष” सेवा भारती और NMO की एक पहल है. इसके अंतर्गत जरूरतमंद लोगों के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं. अनेक बड़े अस्पतालों के बड़े डाक्टर यहाँ निःशुल्क अपनी सेवाएं देते हैं. यौन कर्मियों की दीर्घकालिक पुनर्वास योजना को ध्यान में रखकर सेवा भारती यहाँ मेडिकल क्लिनिक के अतिरिक्त, बच्चों की बालवाड़ी, कोचिंग क्लास, कंप्यूटर सेंटर, सिलाई – कढ़ाई केंद्र भी चलाती है.

“सब के राम – सब में राम” कार्यक्रम में समाज से कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *