करंट टॉपिक्स

देश को आजाद कराने में सभी वर्ग के लोगों ने दिया बलिदान – प्रवीण गुप्त

Spread the love

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव आयोजन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम

सागर. स्वाधीनता का अमृत महोत्सव आयोजन समिति द्वारा 23 फरवरी को कनेरा देव स्थित हेरिटेज होटल में अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि राघवेंद्र सिंह बुंदेला, आयोजन समिति के संरक्षक पंडित विपिन बिहारी साथी महाराज एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत प्रचारक प्रवीण गुप्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया.

तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रवीण गुप्त ने कहा कि स्वतंत्रता, आजादी एवं स्वाधीनता जैसे नाम अलग-अलग होते हुए भी एक ही हैं. देश को स्वतंत्रता एवं स्वाधीनता दिलाने में किसी व्यक्ति विशेष की भूमिका महत्वपूर्ण नहीं रही. बल्कि देश के पूरब से लेकर पश्चिम तक, दक्षिण से लेकर उत्तर तक सभी जाति, सभी वर्ग के लोगों ने देश को स्वतंत्र कराने के लिए भारत माता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. आज ऐसे गुमनाम बलिदानियों को याद करने का समय है. वास्तव में अमृत महोत्सव को सही मायनों में यादगार रूप से मनाने के लिए ऐसे गुमनाम बलिदानों को याद किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भारत देश आजादी के पूर्व भी सभी क्षेत्रों में सामाजिक, राजनीतिक, व्यवसायिक दृष्टि से विश्व में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता रहा है. भारत वास्तव में कृषि प्रधान देश नहीं था, बल्कि आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र में भी अग्रणी रहा है. स्वाधीनता के 75 वर्ष, अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हम सभी को ऐसे गुमनाम बलिदानों को याद करने में अपनी भूमिका का निर्वाहन करना है, क्योंकि भारत देश को आजाद कराने में एक व्यक्ति विशेष की भूमिका नहीं रही, बल्कि समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. असंख्य बलिदानों से भारत देश को स्वतंत्रता मिली. कार्यक्रम का संचालन करण श्रीवास्तव एवं आभार अरविंद ठाकुर ने व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *