करंट टॉपिक्स

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रोहतक ने दिए पाँच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Spread the love

रोहतक. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती के स्वयंसेवक कोरोना महामारी में समाज की सेवा करने में जुटे हैं. स्वयंसेवक काढ़ा वितरण, कोविड देखभाल केंद्रों में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की वयस्था करना, भोजन उपलब्ध करवाना, व्यवस्थाओं में प्रशासन का सहयोग, सहित अन्य कार्य कर रहे हैं. सेवा की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जनसेवा निःशुल्क विद्यालय में चल रहे कोविड केंद्र में मंगलवार को पाँच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर  महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. परमानंद जी महाराज को प्रदान किए.

घर बैठे लें जानकारी

कोविड-19 दूसरी लहर व वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला हिसार ने वरिष्ठ चिकित्सकों, आयुर्वेदाचार्य, काउंसलर व योगाचार्य की 11 सदस्यीय टीम का गठन किया है. इस टीम के बारे में जानकारी देते हुए जिला संघचालक सुशील जी ने बताया कि मुख्य कार्य वर्तमान में फैली हुई महामारी कोविड-19 के अंर्तगत भ्रांतियों का निवारण करना, स्टीक व तथ्यात्मक विवरण समाज के सामने रखना है. यह टीम सोमवार से रविवार अर्थात सातों दिन इस कार्य को करेगी. इस समुपदेशन आयाम के प्रभारी डॉ. अमनजीत पंघाल जी ने बताया कि पूरी टीम ने अपने नम्बर सार्वजनिक किए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ ले सकें.

इस समय लगभग 50 से 60 कॉल प्रतिदिन टीम के पास आ रहे हैं. टीम में डॉ. जे पी एस नलवा जी पैथोलोजिस्ट,  सुबह 10 से 7 बजे तक(9812030669), डॉ. सुखबीर वर्मा आयुर्वेद अधिकारी जिला अस्पताल हिसार 10 से 7 बजे तक (9355256677), डॉ. विजेंद्र बाल रोग विशेषज्ञ एम ए एम सी अग्रोहा सुबह 10 बजे से 7 बजे तक (7983138843), डॉ. नरेंद्र गुप्ता मनोचिकित्सक गुप्ता अस्पताल हिसार सायं 6 से 7 बजे तक (9896129977), डॉ. अभिषेक शर्मा एम डी मेडिसिन सायं 5 से 7 बजे तक (9996031710), डॉ. प्रतिमा कुमार प्राचार्य ओ डी एम महिला महाविद्यालय हिसार सायं 3 से रात्रि 9 बजे तक (9468428383), नीरू हसीजा मोटिवेशनल स्पीकर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक (9729875411), मानव जी योगाचार्य गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार सुबह 10 बजे से 7 बजे तक (7015479075), जूही जी काउंसलर  दोपहर 1 से 2 बजे तक (9728025844), स्नेहा मित्तल मनोवैज्ञानिक गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय हिसार सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक (8168132741), शैलेन्द्र जी काउंसलर नवोदय विद्यालय दोपहर 12 से शाम 3 बजे तक (9728467223) फोन पर काउंसलिंग का कार्य करेंगे व महामारी से उपजी समस्याओं का निदानात्मक उपचार करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *