जयपुर. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविन्ददेव गिरि जी महाराज ने जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय संत सम्मलेन कार्यक्रम में पाथेय कण पत्रिका के ‘श्री राम जन्मभूमि विशेषांक’ एवं श्री रामलला विग्रह कलैंडर का विमोचन किया. विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि यह विशेषांक संग्रहणीय एवं पठनीय है. विशेषांक राम जन्मभूमि आंदोलन, संघर्ष से लेकर सिद्धि स्वरूप मंदिर की स्थापना संबंधी विभिन्न गतिविधियों को पाठकों के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत करता है. विशेषांक के साथ ही पाथेय कण संस्थान करीब डेढ़ लाख परिवारों को श्रीरामलला विग्रह कलैंडर वितरित करेगा. सभी पाथेय कण सदस्यों को यह कलैंडर भेंट स्वरूप उपलब्ध करवाया जाएगा. यह कलैंडर बिकाजी कंपनी और पाथेय कण के संयुक्त तत्वाधान में प्रकाशित करवाया गया है.