भोपाल. शहडोल के पांडवनगर सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का द्वितीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का विधिवत शुभारंभ वर्ग के सर्वाधिकारी श्रीरंग देवरस व क्षेत्र संघचालक अशोक सोहनी ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया. इससे पूर्व गौपूजन किया गया.
क्षेत्र संघचालक अशोक सोहनी ने कहा कि हमें इस वर्ग में देश की संस्कृति, देश का इतिहास व देश के महापुरुषों को समझना है. आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है और दुनिया में सबसे अधिक प्रवासी कार्यकर्ता संघ में ही हैं. स्वयं को प्रवासी कार्यकर्ता बनना है और प्रवासी कार्यकर्ताओं को तैयार भी करना है. हमको समस्या का समाधान करने वाले कार्यकर्ता बनना है.
संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष 15 मई से प्रारम्भ होकर 5 जून 2022 प्रातः तक चलेगा. वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ से कुल 368 एवं महाराष्ट्र से 3, कुल 371 प्रशिक्षार्थी सहभागी हुए हैं. 44 शिक्षक अपना पूर्ण समय देकर वर्ग में रहने वाले हैं.
उद्घाटन सत्र के शुभ अवसर पर संघ के क्षेत्र कार्यवाह अशोक अग्रवाल, सह क्षेत्र कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध, क्षेत्र प्रचारक दीपक विसपुते, क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख सुहास भगत तथा क्षेत्र गौ सेवा प्रमुख विलास गोले उपस्थित रहे. सभी शिक्षार्थी अपने स्वयं के खर्चे से यहां तक पहुंचे हैं एवं निर्धारित शुल्क जमा कर 21 दिन वर्ग तपस्या में लीन रहने वाले हैं.
वर्ग के सुचारू रूप से संचालन हेतु सर्वाधिकारी के नाते सिवनी विभाग के विभाग संघचालक श्रीरंग देवरस, वर्ग कार्यवाह छत्तीसगढ़ प्रांत के सह कार्यवाह गोपाल यादव तथा वर्ग पालक मध्यक्षेत्र के शारीरिक प्रमुख जितेन्द्र पवार पूर्ण समय वर्ग में उपस्थित रहेंगे.