करंट टॉपिक्स

सुरक्षा बलों ने 24 घंटे में 9 आतंकी मार गिराए, पांच दिनों में 11 आतंकी ढेर

Spread the love

जम्मू कश्मीर. श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने गुरुवार रात हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. दक्षिण कश्मीर में भी दो जिलों में दो मुठभेड़ों में 6 आतंकियों को ढेर किया गया था. इसके साथ ही सुरक्षाबलों और पुलिस ने बीते 24 घंटों में 9 आतंकवदी मार गिराए हैं. और ‘पिछले करीब पांच दिनों में, सुरक्षा बलों द्वारा चलाए अभियान में 11 खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान तीन आतंकियों के मारे गए. मुठभेड़ के दौरान चार जवान भी घायल हुए हैं. इसकी जानकारी पुलिस ने दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने कहा, ‘शुरुआती गोलीबारी में, तीन पुलिसकर्मी और एक सीआरपीएफ (सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फोर्स) का जवान घायल हो गया था, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’

दक्षिण कश्मीर में दो मुठभेड़ों में दो पाकिस्तानी नागरिकों सहित छह आतंकवादी मारे गये थे. इसमें सेना का एक जवान बलिदान हो गया था. मारे गए आतंकवादियों में जैश-ए-मोहमद के दो आतंकवादी भी शामिल हैं जो श्रीनगर के बाहरी इलाके में 13 दिसंबर को पुलिस की बस पर हमला करने में लिप्त थे.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार रातभर सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच चली मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गिराए गए.

सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी. जिसके बाद बुधवार शाम को अनंतनाग जिले के नौगाम शाहबाद में और कुलगाम के मीरहामा इलाके में सुरक्षा बलों की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई. यह दोनों ही जिले दक्षिण कश्मीर में पड़ते हैं.

सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा, ‘पिछले करीब पांच दिनों में, सुरक्षा बलों ने घाटी में कई अभियान चलाए हैं, जिनमें 11 खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं. बुधवार रात को दो अलग-अलग अभियानों में जैश-ए-मोहम्मद कैडर के दो पाकिस्तानी आतंकियों समेत छह आतंकवादियों को कुलगाम और अनंतनाग में ढेर किया गया है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *