सेवा भारती हेल्पडेस्क का हुआ शुभारंभ, एक फोन पर पहुंचेगी सहायता
भोपाल. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रांत संघचालक अशोक पांडे ने सेवा भारती हेल्प डेस्क के शुभारंभ अवसर पर कहा कि सेवा, भारतीय संस्कृति का मूल तत्व है, यह स्वभाव है! इसलिए किसी भी विकट परिस्थिति में स्वयंसेवक स्वत: स्फूर्त हो कर समाज की सेवा में जुट जाते हैं.
उन्होंने कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान सेवा भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों का विशेष रूप से उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि संकट के समय में सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने पूरे परिवार को अपने समाज का अंग मानते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सेवा के कार्य किए है. आज इसी क्रम में सेवा भारती भोपाल द्वारा हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया जा रहा है, इससे समाज को सीधा लाभ पहुंचेगा.
कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवा भारती भोपाल के संयोजक कर्ण सिंह कौशिक ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. मंच संचालन विभाग सेवा प्रमुख पर्वत सिंह ने किया.
एक फोन पर पहुँचेगी सहायता
सेवा भारती द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग तक सुगमता से सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया गया है. किसी भी तरह की सहायता के लिए हेल्प डेस्क नंबर – 7552447102 पर फोन कर अपनी समस्या बतायी जा सकती है.
एंबुलेंस और मुक्ति वाहन सेवा का शुभारंभ
जन सेवा केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर सेवा भारती मध्यभारत द्वारा भोपाल महानगर के लिए एंबुलेंस और मुक्ति वाहन सेवा का भी शुभारंभ किया गया.
सेवा भारती आनंदधाम परिसर में आरंभ हुए हेल्प डेस्क शुभारंभ कार्यक्रम अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर राजेश सेठी, न्यूरो सर्जन डॉ. सुनील मालिक, सेवा भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री रामेंद्र सिंह घुरौया, सेवा भारती प्रांत अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोदानी एवं सेवा भारती प्रांत सचिव विमल जी त्यागी समेत नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.