जयपुर. सिंधु दर्शन यात्रा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हिमालय परिवार द्वारा 19 से 27 जून तक लेह लद्दाख में प्रथम सिंधु महाकुंभ का आयोजन होगा. सिंधु महाकुंभ में दो चरणों में सिंधु दर्शन यात्रा निकलेगी. प्रथम चरण की यात्रा में राजस्थान प्रदेश से दो हजार से अधिक यात्री शामिल होंगे. सिंधु महाकुंभ को लेकर आयोजित हिमालय परिवार की बैठक में यह जानकारी संगठन के केन्द्रीय महामंत्री दिलबाग सिंह जसरोटिया व विधायक वासुदेव देवनानी ने दी. उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर प्रदेशवासियों में काफी उत्साह है. इच्छुक यात्रियों का यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाए, यह प्रयास सब कार्यकर्ता कर रहे हैं.
केन्द्रीय महामंत्री जसरोटिया ने बताया कि प्रथम सिंधु महाकुंभ के लिए प्रथम चरण की यात्रा 19 जून से 23 जून तक महाकुंभ के रूप में सिंधु नदी के तट पर लेह लद्दाख में होगी. यात्रा तीन स्थानों से निकल रही है. प्रथम यात्रा चंडीगढ़ से मनाली होते हुए लेह लद्दाख सिंधु नदी तट पर पहुंचेगी. चार दिन सिंधु नदी में स्नान, पूजा पाठ व भ्रमण करने के बाद कश्मीर होते हुए जम्मू में समाप्त होगी. दूसरी यात्रा जम्मू से प्रारंभ होकर कश्मीर भ्रमण करते हुए लेह लद्दाख सिंधु नदी पर स्नान, पूजा पाठ व भ्रमण करने के पश्चात मनाली होते हुए चंडीगढ़ में समाप्त होगी. तीसरी यात्रा दिल्ली हवाई जहाज से लेह लद्दाख पहुंचेगी और लेह लद्दाख सिंधु नदी पर स्नान, पूजा पाठ व भ्रमण करने के बाद वापस दिल्ली पहुंचकर समाप्त होगी.