करंट टॉपिक्स

पुंछ आतंकी हमले के 2 संदिग्ध आतंकियों का स्केच जारी, 20 लाख का इनाम घोषित

Spread the love

पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला करने वाले आतंकियों की धर पकड़ के लिए सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है. भारतीय सेना ने सोमवार को दो आतंकियों के स्केच जारी किए और उन पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

एजेंसियों का मानना है कि पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अबू हमजा के नेतृत्व में आतंकवादियों के एक समूह ने किया था. AK असॉल्ट राइफलों के अलावा आतंकवादियों ने अमेरिका में निर्मित एम4 कार्बाइन और स्टील की गोलियों का भी प्रयोग किया है.

पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम घात लगाकर एयरफोर्स के काफिले पर आतंकियों की ओर से किए गए हमले में एक जवान बलिदान हो गया था, जबकि 4 अन्य घायल हैं. सोमवार को भी घायल जवानों का उपचार अस्पताल में जारी है. काफिले में शामिल दो वाहनों में से एक को आतंकियों ने निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं.

आतंकवादियों की तलाश में सोमवार को भी अभियान जारी है. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जगह-जगह नाके लगा रखे हैं और हर एक इलाके में तलाशी अभियान जारी है. हेलीकॉप्टर व ड्रोन से भी जंगल पर निगरानी रखी जा रही है. खोजी कुत्ते भी अभियान में शामिल हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के लिए 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *