भोपाल (विसंकें). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री ने प्रदेश में लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की घोषणा की ही थी कि आज लव जिहाद का एक डरा देने वाला मामला प्रकाश में आया है. कोलार रोड निवासी ताहिर पिछले एक वर्ष से 16 वर्षीय नाबालिगा को बहला फुसलाकर अपने साथ रखे हुए था. इस दौरान उसने नाबालिग का धर्मपरिवर्तन भी करवा दिया. 4 नवंबर को संदिग्ध हालातों में नाबालिग की मौत हो गई. आश्चर्यजनक बात यह कि बहला फुसलाकर धर्मपरिवर्तन का यहमामला भोपाल पुलिस के संज्ञान में था, उसके बावजूद पुलिस पीड़ित युवती को बचा नहीं सकी.
युवती के पिता के अनुसार एक साल पहले ताहिर युवती को बहला फुसलाकर उसकी नानी के घर से भोपाल के कोलार स्थित अपने घर ले आया था. यहां आने के बाद युवती का अपने परिवार वालों से कोई संपर्क नहीं था. इस मामले में परिवार ने अपहरण का मामला भी दर्ज करवाया था. पुलिस के पास बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोलार पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती की मौत प्रताड़ना के कारण हुई है. उसके शरीर में खून की भारी कमी हो गई थी और उसका हिमोग्लोबिन लेवल 3 पर आ गया था. युवती के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को बंधक बना कर रखा गया था और उसे खाना भी नहीं दिया जा रहा था, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई.
गौर करने वाली बात है कि युवती के परिवार में कई लोग पुलिस विभाग से जुड़े हैं. इसके बावजूद उनके बार-बार गुहार लगाने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मामला ध्यान में आने के पश्चात अनेक हिन्दू संगठनों ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर न्याय के लिए आवाज़ उठाई.