करंट टॉपिक्स

बाबा साहब के संपूर्ण व्यक्तित्व को समाज के सामने लाएगी पुस्तक – उषा ठाकुर

Spread the love

भोपाल. मनुष्य जीवन जितना कसौटी के ऊपर कसा जाता है, उससे उतना अधिक सफलता प्राप्त होती है. इसका उदाहरण राष्ट्र ऋषि भीमराव आंबेडकर हैं. मध्यप्रदेश शासन की संस्कृति पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने ‘राष्ट्र ऋषि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर’ पुस्तक के विमोचन अवसर पर कहा कि निखिलेश महेश्वरी की पुस्तक ‘राष्ट्र ऋषि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर’ काफी परिश्रम और अनुसंधान से लिखी गई है. यह पुस्तक बाबा साहब के संपूर्ण व्यक्तित्व को समाज के सामने लेकर आएगी.

कार्यक्रम मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय के सभागार में अर्चना प्रकाशन न्यास के निर्देशन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक अशोक पांडे ने पुस्तक के संबंध में कहा कि पुस्तक का शीर्षक राष्ट्र ऋषि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जीवन के लिए एक बहुत ही उपयुक्त उपाधि है. लेखक ने जिस तरह से डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के अनछुए पहलुओं को इसमें समाहित किया है, उससे आंबेडकर जी मानव से महामानव की श्रेणी में आते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब हमारे जीवन के लिए प्रेरणा हैं. वह सर्वांग पुरुष थे. जो लोग बाबा साहब के नाम पर समाज को तोड़ना चाहते हैं, वह बाबा साहब के बारे में अधूरी व भ्रामक जानकारी लगातार परोस रहे हैं. यह पुस्तक निश्चित ही उनके विचारों में परिवर्तन कर समाज को नई दिशा प्रदान करेगी.

करुणाधाम आश्रम के पीठाधीश्वर स्वदेश शांडिल्य, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रकाश बरतुनिया मुख्य रूप से मंचासीन रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन विद्या भारती के प्रादेशिक सचिव शिरोमणि दुबे एवं आभार अर्चना प्रकाशन के प्रबंध न्यासी माधव सिंह दांगी ने माना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *