करंट टॉपिक्स

आमिर की प्रताड़ना से परेशान हो छात्रा ने की आत्महत्या

Spread the love

विदिशा/लटेरी. विदिशा के लटेरी तहसील के वार्ड 15 में एक नाबालिग हिन्दू युवती ने आत्महत्या कर ली. यह छात्रा अपने कट्टर मानसिकता वाले पड़ोसी ऑटो चालक आमिर खान और उसके परिवार की प्रताड़ना से परेशान थी. घटना 30 जुलाई की दोपहर की है.

कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा ने अपने पड़ोसी आमिर खान द्वारा छेड़छाड़ और चरित्र बदनामी से परेशान होकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से कुछ देर पहले ही उसने अपने परिजनों को आमिर द्वारा परेशान किये जाने की बात कही थी. आमिर और उसके परिजनों द्वारा हिन्दू छात्रा को लगातार परेशान किया जा रहा था. आमिर उससे दोस्ती करने का दबाव बनाता था. इसी क्रम में लगभग तीन महीने पहले आरोपी आमिर, उसकी मां शमीम बानो, बहनों और भाई अरबाज ने मृतका के घर आकर उसके परिजनों से मारपीट भी की थी एवं मृतका पर चारित्रिक लांछन लगाते हुए बदनाम करने की धमकी दी थी.

पीड़िता उसके बाद से ही गुमसुम और डरी हुई रहने लगी थी. पढ़ाई में होशियार छात्रा को स्कूल छूटने का भी डर था. इतने सब के बाद भी आमिर ने पीछा करना नहीं छोड़ा, आए दिन स्कूल आते-जाते आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था. इस सब से मानसिक रूप से त्रस्त होकर छात्रा ने जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव है, छात्रा के परिजनों और हिन्दू समाज ने घटना के बाद चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन कर आरोपी परिवार पर कार्रवाई की मांग की.

प्रकरण में परिवार द्वारा 8 लोगों के विरुद्ध शिकायत की गई थी, जिनमें से 4 की गिरफ़्तारी हो चुकी है. इस पूरे प्रकरण में पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. परिवार के अनुसार उसकी अन्य जमीन पर भी एक मुस्लिम परिवार ने कब्ज़ा कर रखा है. इस पूरे मोहल्ले में केवल 2 ही हिन्दू घर हैं और घटना के बाद से वह काफी डरे हुए हैं क्योंकि यहाँ के संगठित मुस्लिम उन्हें निशाना बना सकते हैं, इसलिए वह घर बेचकर दूसरी जगह जाने को मजबूर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *