करंट टॉपिक्स

जहाँ सेवा की उत्कृष्ट भावना, वहीं श्री राम हैं – दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा

Spread the love

इंदौर. पावन अयोध्या नगरी में नवनिर्मित भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर राष्ट्र निर्माण का परिचायक है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को माध्यम बनाते हुए सेवा भारती इंदौर ने श्री राम के आदर्शों का अनुसरण करके जुलाई माह में “मेरी बस्ती मेरी अयोध्या” का संकल्प लिया. जिसमें इंदौर महानगर की चयनित सेवा की आवश्यकता वाली 353 बस्तियों में समाज के उत्थान व प्रगति के लिए सेवा भारती के चारों आयाम – शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं सामाजिक, से संबंधित विभिन्न सेवा गतिविधियां प्रारंभ करने का लक्ष्य दिसम्बर माह तक प्राप्त कर लिया. वर्तमान में सेवा भारती द्वारा इन बस्तियों में कुल 722 सेवा गतिविधियां संचालित हो रही हैं.

इन सभी गतिविधियों के संचालन केंद्रों के पालक, संचालक/संचालिका तथा केंद्रों पर आने वाले बच्चों का सामूहिक एकत्रीकरण कार्यक्रम श्री रामोत्सव के रूप में 7 जनवरी 2024, रविवार को चिमनबाग मैदान में आयोजित किया गया.

रामोत्सव शंखनाद के साथ शुरू हुआ, ढोल मंजीरों की गूँज के साथ बस्तियों से टोलियाँ आईं. कार्यक्रम में बस्तियों के 650 बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. इन बच्चों व इनके शिक्षक/शिक्षिकाओं की 3 महीनों से चल रही मेहनत, लगन व अभ्यास का परिणाम इंदौरवासियों को नियुद्ध, बाल अभिनय, अखाड़ा प्रदर्शन, नृत्य व सामूहिक भजन जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों के रूप में देखने को मिला.

रामोत्सव में उपस्थित दर्शकगणों को दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. कार्यक्रम की मुख्य वक्ता पूज्या साध्वी ऋतम्भरा जी कहा कि “जहाँ सेवा की उत्कृष्ट भावना है, वहीं श्री राम हैं”. जिस दिन हमारा जीवन मर्यादित, शिक्षित व संस्कारित होगा, उस दिन राम राज्य भी आ जाएगा. सेवा भारती के कार्यों की प्रशंसा करते हुए दीदी माँ ने कहा कि आज समाज में व्याप्त विद्वेष को दूर करने में सेवा भारती की प्रेम यात्रा ही काम आएगी.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति पवन जी सिंघानिया ( मोयरा सरिया ) थे. अन्य मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रान्त संघचालक प्रकाश जी शास्त्री, विभाग संघचालक डॉ. मुकेश जी मोड शामिल थे. आभार सेवा भारती इंदौर अध्यक्ष मुकेश जी हजेला ने प्रकट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *