करंट टॉपिक्स

75 वर्ष में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगा दिल्ली पुलिस का महिला दस्ता

Spread the love

नई दिल्ली. इस बार का गणतंत्र दिवस भी ऐतिहासिक होने वाला है. तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी शामिल होगी. साथ ही 75 वर्षों में पहली बार दिल्ली पुलिस का महिला दस्ता भी कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेगा. दिल्ली पुलिस के महिला दल में 2019 व 2021 बैच की महिला सिपाहीं शामिल होंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला परेड दस्ते की कमान 2019 बैच की एजीएमयूटी कैडर की महिला आईपीएस अधिकारी श्वेता सुगाथन, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तरी जिला के हाथों में होगी. पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा व विशेष आयुक्त पुलिस राबिन हिबू सशस्त्र पुलिस बल की निगरानी में और निरीक्षक बिशन ठाकुर के प्रशिक्षण में सभी महिला सिपाही परेड के लिए तैयारी कर रही हैं.

दिल्ली पुलिस के इतिहास में श्वेता सुगाथन दिल्ली पुलिस की मात्र दूसरी महिला अधिकारी हैं, जिन्हें दिल्ली पुलिस के दस्ते का गणतंत्र दिवस में नेतृत्व करने का मौका मिल रहा है. घना कोहरा, कंपकपाती ठंड भी दिल्ली पुलिस के महिला दस्ते का जोश कम नहीं कर पाईं. दिल्ली पुलिस के महिला दस्ते की पूरी कोशिश है कि वह गणतंत्र दिवस की परेड में प्रथम आ कर इतिहास रचे.

बिशन ठाकुर पिछले 36 वर्षों से दिल्ली पुलिस की परेड प्रशिक्षण की कमान संभाले हुए हैं. इस वर्ष यह उनके द्वारा प्रशिक्षित अंतिम परेड दस्ता होगा, वे इस वर्ष दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त हो जाएंगे. इसी वर्ष दिल्ली पुलिस का नव निर्मित महिला पाइप बैंड और ब्रास बैंड भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हो रहा है, जिसका नेतृत्व सिपाही रुयांगुनुओ केनेसे कर रही हैं, जो भारत वर्ष के उत्तर पूर्वी क्षेत्र की रहने वाली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *