जयपुर (विसंकें). मंदिर संरक्षण समिति, जयपुर 30 अगस्त सुबह 8 बजे जयपुर स्थित रोजगारेश्वर महादेव मंदिर स्थल पर समाज बंधुओं को रक्षा सूत्र बांधकर मंदिर को पुन: स्थापित करने का संकल्प लेगी. कार्यक्रम संयोजक भगवती प्रसाद जी ने बताया कि विकास के नाम पर भेद भाव पूर्ण तरीके से तोड़े गए मंदिरों को सरकार ने पुन: स्थापित करने का वादा हिन्दू समाज से किया था, लेकिन सरकार ने अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है. अपितु मंदिरों के स्थान पर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. सरकार की वादा खिलाफी के चलते समाज में आक्रोश व्याप्त है. सरकार जल्द इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जा सकता है. इसको लेकर रविवार को मंदिर स्थल पर जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें समिति पदाधिकारियों द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर मंदिर स्थापित करने का संकल्प लिया जाएगा.