करंट टॉपिक्स

‘हिन्दुत्व में देश को जोड़ने की ताकत’ – डॉ. कृष्णगोपाल जी

Spread the love

ब्रेक इंडिया ब्रिगेड देश को तोड़ने में जुटी है – जे. नंदकुमार जी

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल जी ने कहा कि देश को जोड़ने की ताकत केवल हिन्दुत्व में ही है. देश में बोलने की आजादी, बिना डरे सवाल खड़ा करने की आजादी और किसी से असहमति व्यक्त करने की आजादी है क्योंकि इस देश का मूल भाव हिन्दुत्व है. इसीलिए यह संभव हो पाया है.

उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व ही भारत को एक रखता है. एकत्व की कमी के कारण ही सोवियत संघ, यूगोस्लाविया बिखर गए और पाकिस्तान के भी दो टुकड़े हुए. पाकिस्तान अभी और टूटेगा, तीन और देश बनेंगे, मगर 560 रियासतों को जोड़कर बना हिन्दुस्तान अभी भी एकजुट है, इसका मूल भी हिन्दुत्व है. वे प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे. नंदकुमार जी द्वारा लिखित पुस्तक Hindutva – For the Changing Times के लोकार्पण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन 02 जनवरी को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में किया गया था.

सह सरकार्यवाह ने कहा कि हिन्दुस्तान में किसी को कोई भी पूजा पद्धति अपनाने का अधिकार है. कोई भी किसी भी उपासना पद्धति को अपना सकता है, उसे पूरी आजादी है. उन्होंने कहा कि जो देश और देश के लोगों के हित की बात करता है, उनके बारे में अच्छा सोचता है, मान लेना चाहिए कि वह हिन्दू है.

उन्होंने कहा कि जहां प्रश्न करने, निर्भीक सवाल करने की आजादी हो वह हिन्दुत्व है और जहां सवाल करने की आजादी नहीं है, वह हिन्दुत्व नहीं है.

अगर कोई यह कहता है कि हिन्दुस्तान में एक ही भाषा, एक ही धर्म, एक ही पूजा पद्धति, एक ही बोली है, तो यह कदापि ठीक नहीं है. यहां अलग-अलग भाषाओं, अलग-अलग पूजा पद्धतियों को मानने वाले लोग रहते हैं.

प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे. नंदकुमार जी ने कहा कि आज देश में हिन्दुत्व और हिन्दू शब्द को जानबूझकर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. हिन्दुत्व का मतलब सिर्फ हिन्दू धर्म नहीं होता. पश्चिम बंगाल और केरल में हिन्दुओं पर खतरा मंडरा रहा है. पश्चिम बंगाल में सामाजिक बदलाव हो रहा है. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के नाम पर हो रही हिंसा के पीछे केरल के प्रशिक्षित बौद्धिक लोग काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ब्रेक इंडिया ब्रिगेड देश को तोड़ने में जुटी हुई है. देश के भीतर ही युद्ध छेड़ने की कोशिश की जा रही है. ‘Hindutva For The Changing Times’ पुस्तक में कुछ भी भावनाओं में बहकर नहीं लिखा गया, बल्कि तथ्यों के आधार पर लिखा गया है. नंदकुमार जी ने कहा कि बंगाल का रंग बदला जा रहा है. एक खास धर्म के लोगों को लाकर बसाया गया है. पाठ्यक्रमों से हिन्दुओं से जुड़े शब्द बदले जा रहे हैं. हिन्दुओं के त्यौहारों पर रोक लगाई जा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *