करंट टॉपिक्स

 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी को पाकिस्तान की जेल में अज्ञात व्यक्ति ने खाने में दिया जहर

Spread the love

आतंकिस्तान में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंकी एक-एक कर मारे जा रहे हैं. अज्ञात हमलावर आतंकियों को समाप्त करने में लगे हैं. इसी बीच पाकिस्तान की जेल में बंद एक अन्य आतंकी को खाने में जहर देने की बात सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड आतंकी साजिद मीर अंतिम सांसे गिन रहा है. प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘लश्कर ए तैयबा’ से जुड़ा आतंकी साजिद मीर पाकिस्तान के डेरा गाजी की जेल में बंद था. किसी अज्ञात व्यक्ति ने आतंकी साजिद मीर को खाने में जहर दे दिया. इससे आतंकी साजिद मीर की हालत गंभीर बनी हुई है. पाकिस्तानी पुलिस ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ वह वेंटिलेटर पर है. हाल ही में उसे लाहौर की जेल से डेरा गाजी की जेल में लाया गया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी साजिद मीर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का चहेता है. यही वजह है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा आतंकी को उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर सैन्य अस्पताल बहावलपुर लाया गया है. ISI ने जेल में ही खास प्रबंध किए थे. आतंकी के लिए जेल में खाना बनाने के लिए रसोइया रखा गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना के बाद से ही रसोइया गायब है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी रसोइये को सरगर्मी से तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि रसोईये ने ही आतंकी साजिद मीर को जहर दिया है. पाकिस्तान की तरफ से इस मामले में अभी तक आधिकारिक तौर पर न ही कोई बयान आया है, ना ही आने की उम्मीद है.

आतंकी साजिद मीर?

लश्कर आतंकी साजिद मीर साल 2008 में हुए मुंबई हमलों यानि 26/11 आतंकी हमले में आतंकियों को निर्देश दे रहा था. यहाँ तक कहा जाता है कि इस आतंकी को आज तक किसी ने देखा भी नहीं है. इसकी तस्वीर सिर्फ अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी FBI के पास है. आतंकी साजिद मीर पर 5 लाख डॉलर का इनाम भी घोषित है. 5 लाख डॉलर वाले ईनामी आतंकी साजिद को FBI ने 26/11 का प्रोजेक्‍ट मैनेजर बताया था. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा था कि साजिद मीर ने ही साल 2008 के हमलों की पूरी प्‍लानिंग की थी. हमले के दौरान आतंकियों को हर पल की खबर दे रहा था कि किस स्थान पर किस तरह से हमले को अंजाम देना है. साल 2012 में अमेरिकी वित्‍त मंत्रालय की तरफ से मीर को आतंकी घोषित किया जा चुका है.

दिलचस्‍प बात यह है कि जिस साजिद मीर को आज ग्‍लोबल टेररिस्‍ट घोषित करने की कवायद जारी हैं, उसे कभी पाकिस्‍तान ने मरा हुआ घोषित कर दिया था. हाल ही में UN में जब भारत और अमेरिका की तरफ से आतंकी साजिद मीर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए प्रस्ताव दिया गया था तो पाकिस्तान का हमदर्द चीन आतंकी साजिद मीर के समर्थन में उतर आया था. इसके बाद ही भारत की तरफ से एक बार फिर यूएन में साजिद मीर का एक ऑडियो सुनाया गया है जो हमलों के समय का है. साजिद को भारत और अमेरिका दोनों ही आतंकी घोषित कर चुके हैं. लेकिन हमेशा उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने वाले प्रस्‍ताव में चीन अड़ंगा डाल देता है.

पाकिस्‍तान के लाहौर में जन्‍मे साजिद के बारे में पाकिस्‍तान की सरकार ने साल 2016 में मरा हुआ घोषित कर दिया था. जून 2022 में जब पाकिस्‍तान ने उसे 15 साल की सजा का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया. सुरक्षा विशेषज्ञों ने इसे सिर्फ पाकिस्‍तान की तरफ से एक नाटक करार दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *