देहरादून (विसंके). उत्तराखण्ड के राज्यपाल श्री अजीज कुरैशी ने कहा है कि गौ संरक्षण कानून का उल्लंघन करने पर नागरिकता समाप्त करने का कानून बनाया जाना चाहिये. गत रविवार को परेड ग्राउंड में गौ क्रांति मंच की ओर से आयोजित गोवर्धन जनजागरण रैली का शुभारंभ राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. रैली में प्रदेश भर से भारी संख्या में गौ भक्त राजधानी पहुंचे. गोपाल मणि महाराज ने प्रदेश ने कहा कि गौ हत्या का कलंक जब तक देश से नहीं मिट जाता, तब तक गौ माता को राजमाता के पद पर सुशोभित नहीं किया जा सकता.
गोवर्धन जन जागरण रैली में एक स्वर में गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने का संकल्प लिया गया. गौ भक्त मुख्य अतिथि राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी ने भी गौ माता में देश के करोड़ों लोगों की आस्था बताते हुये राष्ट्रमाता बनाने की मांग पर अपनी सहमति दी. साथ ही अभियान को अपना समर्थन दिया. सभी राजनीतिक दलों ने भी अभियान को अपना समर्थन दिया. जनसभा के बाद परेड ग्राउंड से घंटाघर तक जागरूकता जुलूस निकाला गया.