आज भोपाल में #राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ की ओर से गुणवत्ता पथ संचलन निकाला गया. भोपाल की सबसे सुंदर और सुव्यवस्थित सड़क ‘अटल पथ’ पर जब स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे, तब उनके स्वागत के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित थे.
मलयाली, पंजाबी, मराठी सहित अन्य भाषायी समुदाय भी अपने बैनर के साथ स्वागत के लिए खड़े थे.
पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों की लंबी-लंबी पंक्तियां इतनी आकर्षक लग रही थीं कि हर कोई अपने मोबाइल में खूबसूरत दृश्यों को सहेज लेना चाहता था. महिलाएं और युवतियां भी मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर रही थीं.
कई लोग पुष्प लेकर भी आए थे, लेकिन इस बार संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा करने की अनुमति नहीं थी क्योंकि यह संचलन एक अलग उद्देश्य के लिए निकाला जा रहा था. यह संघ का नियमित पथ संचलन नहीं था. जो भी लोग पुष्प लेकर आए उन्हें बताया गया कि संचलन मार्ग पर जगह-जगह महापुरुषों के चित्र रखे गए हैं, पुष्प उन्हें ही अर्पित करना है.
यह संचलन स्वतंत्रता के #अमृत_महोत्सव को सपर्पित था. संघ और उसके स्वयंसेवकों ने अपने अंदाज से #भारत माता की सेवा करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के प्रति आदर प्रकट किया.
संघ के घोषदल ने #शौर्य_स्मारक पहुंचकर अमर ज्योति के समक्ष घोष वादन कर हुतात्माओं का #मानवंदन किया.