श्रीमहल, खासमहल, जमशेदपुर, झारखंड.
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक का समापन समारोह उद्यमी सम्मान कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह, राष्ट्रीय सह सचिव नेहा जोशी, ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत के संपर्क अधिकारी आनंद तुलस्यान, प्रांत सचिव डॉक्टर कल्याणी व अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. डॉली परिहार ने ग्राहक गीत प्रस्तुत किया प्रांत पर्यावरण प्रमुख राहुल कुमार ने संगठन मंत्र बोला. मंच संचालन प्रांत संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति ने किया.
मुख्य वक्ता नेहा जोशी ने कहा कि हर व्यक्ति ग्राहक है, हमें ग्राहक और उसके हित की अनदेखी नहीं करनी चाहिए क्योंकि आज पूरा विश्व एक ग्लोबल विलेज बन चुका है और उद्यमी व ग्राहक का संबंध यदि स्वस्थ रहे तो अर्थ तंत्र भी मजबूत रहेगा. ग्राहक जागरण में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है.
उद्यमी सम्मान के क्रम में आस्था फेरोटेक के तरूण कांति भट्टाचार्य, रोबोटिक्स कंपनी के रोजा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड संस्थापक और सह संस्थापक रोहित आनंद, साकेत आनंद, माँ शारदा इनडेवर प्राइवेट लिमिटेड के राज जायसवाल, कृषि और काष्ठ कला में प्रवीण मालती सिंह को अभिनव प्रयोग और परिश्रम के लिए प्रतीक चिन्ह और बाबाधाम का प्रसाद देकर सम्मानित किया गया.
अध्यक्षीय आशीर्वचन में नारायण भाई शाह ने कहा कि ग्राहक जागरण सर्वव्यापी विषय है और आज उद्यमी सम्मान देकर हमने एक प्रयास किया है कि ग्राहक और दुकानदार के बीच का संबंध संतुलित रखा जाए, उद्यमिता के सफल प्रयोगों से रोजगार सृजन होता है. पप्पू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया. शांति मंत्र के साथ सभा विसर्जित हुई.