नई दिल्ली. केंद्रीय अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ ने अंग्रेजी मानसिकता वाले ड्रेस कोड को बदल दिया है. नए प्रावधान के अनुसार अब सिपाही से लेकर अफसर तक, सभी एक जैसी पोशाक पहनेंगे. गर्मियों में पीटी के दौरान या खेलों के आयोजन के लिए सभी कर्मी काले रंग के शॉर्ट्स व नीले रंग की राउंड नेक टी-शर्ट के ड्रेस कोड में रहेंगे. महिला अधिकारी और जवान काले रंग की ट्रैक पैंट और नीले रंग की राउंड नेक टी-शर्ट पहनेंगी.
इसी तरह सर्दियों के लिए भी अलग से ड्रेस कोड जारी किया गया है. सर्दियों में नीले रंग का ट्रैक सूट व नीले रंग की टोपी रहेगी. अगर ज्यादा सर्दी है तो इस टोपी की बनावट ऐसी होगी कि जिससे सिर और कान कवर हो सकें. सर्दी में नीले रंग की जैकेट और विंडशीटर पहनी जा सकती है. ड्रेस का फैब्रिक पॉलिएस्टर या कॉटन वाला रहेगा. जूतों का रंग, यह भी बदल गया है. अब सभी कर्मी नीले व काले रंग के जूते पहनेंगे. काले व नीले रंग का वैरिएशन भी चल सकता है.
आंतरिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ भारत संघ का प्रमुख केंद्रीय पुलिस बल है. यह सबसे पुराना केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल (अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के रूप में जानते हैं) में से एक है. इस बल को 1939 में क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में गठित किया गया था. क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस द्वारा भारत की तत्कालीन रियासतों में आंदोलनों एवं राजनीतिक अशांति तथा साम्राज्यिक नीति के रूप में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में लगातार सहायता करने की इच्छा के मद्देनजर, 1936 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मद्रास संकल्प के मद्देनजर बल की स्थापना की गई. आजादी के बाद 28 दिसम्बर, 1949 को संसद के एक अधिनियम द्वारा इस बल का नाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कर दिया गया था. तत्कालीन गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने नव स्वतंत्र राष्ट्र की बदलती जरूरतों के अनुसार इस बल के लिए एक बहुआयामी भूमिका की कल्पना की थी.
अंग्रेजी शासन के दौरान नीचे के अधिकारी और कर्मी हॉफ पैंट पहनते थे, जबकि बड़े अफसर फुल पैंट पहनते थे. उस वक्त अंग्रेज अफसरों के मन में यह भावना रहती थी कि उनमें और नीचे के भारतीय अधिकारियों में एक दूरी बनी रहे. उनकी अलग पहचान बनी रहे. यानि, वे अंग्रेज अधिकारियों जैसे न दिखें. बाद में पीटी या खेलों के दौरान यह नियम बना दिया गया कि सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी ‘जीओ’ जो टोपी पहनेंगे, उस पर अशोक स्तंभ रहेगा. बाकी बचे कर्मियों की टोपी पर सीआरपीएफ का मोनोग्राम लगेगा.
एक रिटायर्ड अधिकारी बताते हैं कि ये सब खुद को अधिकारी दिखाने के लिए किया गया था. कुछ समय बाद आला अधिकारियों ने अपनी टोपी का रंग बदल लिया था. उस वक्त आईपीएस नीली टोपी पहनते थे, वही टोपी दूसरे अधिकारी भी पहनने लगे. सिपाही और हवलदार खाकी रंग की टोपी पहनते थे. चूंकि सीआरपीएफ, कश्मीर, नक्सल और उत्तर पूर्व के जोखिम भरे इलाकों में भी ऑपरेशन करती है, इसलिए वहां अलग रंग वाली टोपी किसी बड़े खतरे को न्यौता दे सकती थी. नतीजा, छोटे-बड़े सभी कार्मिकों की टोपी का रंग नीला कर दिया गया.
वर्तमान समय में जीओ यानि राजपत्रित अधिकारी पीटी के दौरान सफेद शॉर्ट्स, सफेद शर्ट स्लीव रोल्ड अप या सफेद टी-शर्ट पहनते हैं. इनके साथ सफेद रंग के जूते और सफेद जुराब पहनना अनिवार्य है. एसओ यानि सबऑर्डिनेट अफसर भी सफेद रंग की शॉर्ट्स और सफेद रंग की ट्विल हाफ स्लीव शर्ट पहनते हैं. सफेद रंग के कैनवस शूज व सफेद जुराबें पहनी जाती हैं. अंडर ऑफिसर और सिपाहियों के लिए रेजिमेंटल मुफ्ती यानि ड्रेस का जो रंग तैयार किया गया था, उसके अनुसार सफेद पैंट, सफेद शर्ट ट्विल व कैनवस शूज पहनने होते हैं. ग्राउंड पर इन कर्मियों को खाकी पैंट, सफेद रंग की टी शर्ट, खाकी शॉर्ट्स और कॉटन वेस्ट पहननी पड़ती है.
नए आदेशों के अनुसार सीआरपीएफ में पीटी या खेलों के लिए सभी कार्मिकों की एक जैसी ड्रेस रहेगी. ड्रेस के बारे में कोई फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय ले सकता है. बल का एक्ट एवं दूसरे नियम संसद द्वारा पारित किए गए हैं, इसलिए उनमें बदलाव का अधिकार गृह मंत्रालय के पास है.