करंट टॉपिक्स

गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करे सरकार – शंकर लाल जी

Spread the love

गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करेजोधपुर (विसंकें). गौ विज्ञान अनुसंधान समिति के राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह और जनचेतना समागम में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अखिल भारतीय गो सेवा प्रमुख शंकर लाल जी ने कहा कि गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित किया जाए. मेडिकल कॉलेज के सभागार में उपस्थित प्रतिभागियों और सम्मानित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए शंकर लाल जी ने कहा कि गौ माता विलक्षण प्राणी है. इसका संवर्धन और संरक्षण अति आवश्यक है. उन्होंने बैलों को परिवहन के रूप में उपयोग, समाधि खाद, सींग खाद आदि कई उत्पादों की चर्चा की. उन्होंने नंदी बैल के संरक्षण की भी सरकार से अपील की.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नवरंग लाल जी शर्मा ने 18 बिन्दुओं पर चर्चा की. उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि गाय का दूध दो प्रकार का होता है. ए 1 व ए 2. जिसमें से ए 1 दूध हानिकारक होता है, जबकि ए 2 दूध लाभदायक होता है. जिसे अलग से पैकिंग की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने गोबर व गौ मूत्र आधारित कम लागत की खेती पर जोर दिया. वैकल्पिक ऊर्जा के लिए गोबर गैस प्लांट का सरलीकरण व पंचगव्य उत्पादों के प्रमाणीकरण की आवश्यकता बताई.

राजस्थान सरकार के गौ पालन एवं देव स्थान विभाग के राज्य मंत्री ओटाराम जी देवासी ने कहा कि गौ विज्ञान समिति बहुत-बहुत बधाई की पात्र है. जिन्होंने गौ परीक्षा के माध्यम से विद्यालय बच्चों में अच्छे संस्कारों का प्रवाह किया हैं. सरकार ने राजस्थान में गौ पालन विभाग का गठन किया है. दिल्ली में भी यह प्रस्ताव रखा है कि गौ पालन विभाग पूरे भारत में बनाया जाए. गाय हमारी मां है, गाय का घर किसान के घर से है. प्रत्येक किसान संकल्प ले. वह चार-पांच गायों का पालन करे तो इस देश में फिर से दूध घी कि नदियां बह सकती हैं. प्लास्टिक एक समस्या है, जिसे जन जागरण द्वारा ही दूर किया जा सकता है.

गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करे सरकाश्री 1008 महामण्डलेश्वर दाती महाराज मदन जी राजस्थानी ने कहा कि भारत कि सनातन संस्कृति महान है. हम पर आज अति आधुनिकता हावी हो गई है. इससे बचना होगा, अन्यथा हमें विनाश के लिए भी तैयार रहना होगा. शनिधाम ट्रस्ट राजस्थान में गौ शालाएं बना रहा हैं. उन्होंने बच्चों से भारत की सनातन संस्कृति और भारत की माटी से प्यार करने  की बात कही. इस अवसर पर गौ विज्ञान अनुसंधान परीक्षा में राज्य, जिला, तहसील और जोधपुर प्रान्त पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत प्रान्त संयोजक कैलाश जोशी ने किया. परीक्षा प्रतिवेदन ओमप्रकाश गौड ने प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक दुर्गादास जी, सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे.

गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करे स गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करे सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *